ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों पर पुलिस कस रही शिकंजा

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 3:03 PM IST

गोरखपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान पहले चरण में 15 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. उस दौरान पंचायत चुनाव में खलल डालने और धारा-144 का उल्लंघन करने वाले 266 नामजद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी. उनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

एसएससी दिनेश कुमार पी
एसएससी दिनेश कुमार पी

गोरखपुर: जिले में पंचायत चुनाव में खलल डालने वाले 266 नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की गई थी. 28 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन लोगों ने चुनाव के दौरान बवाल किया था. छापेमारी के दौरान नामजद 76 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि फरार 190 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश जारी है. एसएसपी के मुताबिक चुनाव में खलल डालने वालों पर गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई होगी.

जानकारी देते एसएससी दिनेश कुमार पी

एसएससी दिनेश कुमार पी ने कहा कि आरोपियों की ध़ड़ पकड़ के प्रयास जारी हैं. विभिन्न थाना क्षेत्रों के सीओ और एसओ को आरोपियों के घर छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं. जल्द से जल्द हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. एसएसपी ने कहा अगर चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर शिकंजा नहीं कसा जाएगा, तो वो हमेशा इस तरह की गलतियां करेंगे. कई आरोपियों को पकड़ लिया गया है, शेष की जल्द गिरफ्तारी कर उनको जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव : गोरखपुर के इस गांव में रात 10 बजे तक हुई वोटिंग

गोरखपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. कई जगह मतदान के दौरान गड़बड़ी करने की कोशिश की गई थी. कुछ लोगों ने चहारदीवारी के बाहर से मतदान परिसर में पत्थर भी फेंके थे.

गोरखपुर: जिले में पंचायत चुनाव में खलल डालने वाले 266 नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की गई थी. 28 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन लोगों ने चुनाव के दौरान बवाल किया था. छापेमारी के दौरान नामजद 76 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि फरार 190 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश जारी है. एसएसपी के मुताबिक चुनाव में खलल डालने वालों पर गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई होगी.

जानकारी देते एसएससी दिनेश कुमार पी

एसएससी दिनेश कुमार पी ने कहा कि आरोपियों की ध़ड़ पकड़ के प्रयास जारी हैं. विभिन्न थाना क्षेत्रों के सीओ और एसओ को आरोपियों के घर छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं. जल्द से जल्द हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. एसएसपी ने कहा अगर चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर शिकंजा नहीं कसा जाएगा, तो वो हमेशा इस तरह की गलतियां करेंगे. कई आरोपियों को पकड़ लिया गया है, शेष की जल्द गिरफ्तारी कर उनको जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव : गोरखपुर के इस गांव में रात 10 बजे तक हुई वोटिंग

गोरखपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. कई जगह मतदान के दौरान गड़बड़ी करने की कोशिश की गई थी. कुछ लोगों ने चहारदीवारी के बाहर से मतदान परिसर में पत्थर भी फेंके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.