गोरखपुर: यूपी में जहरीली शराब के कारण हो रही लगातार मौत से प्रशासन सतर्क हो गया है. गोरखपुर में अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले कई ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने हजारों लीटर लहन और कच्ची शराब को नष्ट किया है.
अवैध शराब करोबारियों पर पुलिस का शिकंजा...
- राजघाट थाना के कई किलोमीटर में फैले अमरूतानी बगीचे में पुलिस ने छापेमारी की है.
- कच्ची शराब से जुड़े कारोबारियों के विरुद्ध भोर में कार्रवाई की गई है.
- पुलिस ने भारी मात्रा में लहन नष्ट करते हुए कई भट्टियों को तोड़ा और कच्ची शराब बरामद किया.
अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कस रहे हैं. इनकी धरपकड़ भी लगातार जारी है. हम लोगों ने राजघाट थाना क्षेत्र के अमृतानी में छापेमारी की और इनके ठिकाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है. लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए हैं. हम लोग उन्हें चिन्हित कर रहे हैं. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
वीपी सिंह, सीओ कोतवाली