गोरखपुर: गीडा पुलिस ने शनिवार को 15 हजार के इनामी गैंगस्टर हिमांशु को गिरफ्तार किया है. हिमांशु आईटीआई का छात्र था. बताया जा रहा है कि माता-पिता की मौत के बाद वह गलत संगत में पड़ गया और वह गलत काम करने लगा. वहीं, 2021 से फरार चल रहे हिमांशु को गीडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि गीडा पुलिस ने शनिवार को सेक्टर 23 से बोक्टा डिहवा निवासी गैंगेस्टर के आरोपी हिमांशु साहनी को गिरफ्तार किया है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे किनारे रात में खड़े होने वाले ट्रकों का तिरपाल काटकर सामान चोरी करता था. साथ ही यह शराब, गांजा आदि नशीले पदार्थों की तस्करी करता था. इसकी एक गैंग है, जिसमें कई सदस्य हैं. इस गैंग के अन्य सदस्य पहले ही जेल जा चुके हैं. 2021 में गैंगेस्टर का केस दर्ज होने के बाद से ही हिमांशु फरार चल रहा था. उस पर 15 हजार का इनाम था.
कार के शोरूम में डेढ़ साल कर चुका है नौकरी
पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गैंगस्टर के आरोपी हिमांशु ने बताया कि वह बस्ती निवासी अपने मामा के यहां रहकर डीजल मैकेनिकल ट्रेड से आईटीआई किया है. 2012 में उसके पिता अशोक साहनी की मौत हो गई. घर की जिम्मेदारी उस पर आ गई. जिसके बाद वह डेढ़ साल तक कार के शोरूम में नौकरी किया. 2017 में वह गांव के ही कुछ लोगों के गलत संगत में फंस गया और चोरी करने लगा.
वर्ष 2018 में उसकी मां की भी मौत हो गई. उसकी एक बहन भी है. वह अपने बहन को पढ़ाने के लिए ज्यादा पैसे के लालच में पड़ गया और तस्करी आदि करने लगा. इसके लिए उसे दो बार जेल भी जाना पड़ा. हिमांशु ने बताया कि जब से गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है तब से चोरी समेत अन्य गलत काम छोड़ चुका है.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर की इन खूंखार लेडी डॉन का अपराध की दुनिया में है राज, कारनामे जानकर दंग रह जाएंगे आप