गोरखपुर: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले जय प्रकाश मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबा साहेब की जयंती के दिन उसने सोशल मीडिया पर बाबा साहेब के आपत्तिजनक चित्रों को पोस्ट किया था. इसके साथ ही उसने देश को आरक्षण मुक्त करने की बात भी दोहराई थी. बता दें कि जय प्रकाश मिश्रा खुद को राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है. जय प्रकाश मिश्रा की पुलिस को बाबा साहेब की जयंती के दिन से तलाश थी.
चार टीमें कर रही थीं तलाश
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जयप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमों को लगाया गया था. लगातार पुलिस की दबिश के कारण वह कहीं छुप गया था, जिसे पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.
खुद को राष्ट्रवादी पार्टी आप इंडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले जयप्रकाश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. पुलिस ने उसे इस मामले में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है, अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी