गोरखपुरः प्रदेश भर में बारिश न होने से आमजनमानस परेशान है. बारिश हो इसलिए पिपराइच थाना क्षेत्र के सिधावल गांव की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने मंगलवार को भगवान इंद्र और सूर्यदेव की उपासना की. देवताओं को मनाने के लिए हवन-पूजन किया और धरती की प्यास बुझाने की इंद्र भगवान से कामना की. ग्रामीण महिलाओं ने भगवान सूर्य से उनकी तपिश कम करने की प्रार्थना करते हुए उनको धार चढ़ाया. माना जाता है कि भगवान सूर्य इससे काफी प्रसन्न होते हैं और इससे तपिश कम होती है.
भगवान इंद्र और सूर्यदेव की उपासना करते हुए ग्रामीण सिधावल गांव के ब्रह्म स्थान पर एकत्र हुई गांव की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए पारंपरिक गीतों के जरिए उनसे अपनी पीड़ा कही. बारिश नहीं होने से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि इस बार इंद्रदेव नाराज दिख रहे हैं. यही कारण है कि जहां दूसरे प्रदेशों में हर रोज बारिश हो रही है वहीं, यहां एक बूंद भी देखने के लिए वह लोग तरस गए हैं. साथ ही भगवान सूर्य की अग्निवर्षा की वजह से उनके खेतों में मानो आग सी लग गई है. पंपिंग सेट से खेतों की सिंचाई भी काफी मुश्किल हो गई है. मंहगे डीजल से पंपिंग सेट से पानी चलाकर खेत को सींच पाना यहां के गरीब किसानों के वश में नहीं है. किसानों के लिए खेती ही उनकी आजीविका का सबसे बड़ा साधन है. अगर इस बार खेत में फसल नहीं हुई तो न तो उनके घरों में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो पाएगा और न ही पूरे साल उनके बच्चों का पेट पल पायेगा.
पढ़ेंः बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के जतन जोरों पर, विहिम ने किया हनुमान चालीसा का पाठ और यज्ञ
ग्रामीणों का कहना है कि विज्ञान भी इस बार पूरी तरह से मौसम को लेकर भविष्यवाणी करने में फेल साबित हुआ है. ऐसे में अब भगवान ही एकमात्र रास्ता हैं, जो उन्हें इस विकट घड़ी से निकाल सकेंगे. ईश्वर को मनाने के लिए वह लोग लगातार पूजा अर्चना कर रहे हैं, ताकि दैवीय प्रकोप कम हो और इंद्र देव की कृपा से यहां की धरती की प्यास भी बुझ सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप