गोरखपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. गोरखपुर वासियों ने भी जनता कर्फ्यू का खुलकर समर्थन किया है. पूरे दिन जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, लोग घरों से बाहर नहीं निकले. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी प्रधानमंत्री के इस अनुरोध को लोगों ने माना.
शाम 5 बजे के करीब लोग अपने घरों, छतों से उन लोगों के स्वागत और उत्साहवर्धन के लिए ढोल, झाल, थाली और ताल बजाते नजर आए. कोरोना वारियर्स वे लोग है जो संक्रमण के दौरान लोगों को बचाव का संदेश देते है और बचाव में जुटे हैं.