गोरखपुर: जिले में भारी बारिश और बाढ़ ने कई मोहल्ले की हालत बद से बदतर कर दी है. पानी से लबालब भरे मोहल्लों ने व्यवस्था की पोल खोल दी है. स्थानीय लोग नगर निगम से लेकर शासन-प्रशासन तक मदद की गुहार लगाकर थक चुके हैं. इसके बावजूद मोहल्लों से न तो पानी निकल पा रहा है और न ही उन्हें दैनिक जीवन की चीजें आसानी से मिल पा रही हैं.
गोरखपुर: जलभराव की समस्या से लोग परेशान, खुद बनाया लकड़ी का पुल - gorakhpur flood news
गोरखपुर जिले के कमलेश पुरम मोहल्ले में घुसा बाढ़ के पानी ने स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत शासन प्रशासन से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद लोगों ने 200 मीटर लकड़ी का पुल बनाया और उसी के सहारे घरों तक जा रहे हैं.
![गोरखपुर: जलभराव की समस्या से लोग परेशान, खुद बनाया लकड़ी का पुल मोहल्ले वालों ने बनाया लकड़ी का पुल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8338466-747-8338466-1596863233764.jpg?imwidth=3840)
मोहल्ले वालों ने बनाया लकड़ी का पुल.
गोरखपुर: जिले में भारी बारिश और बाढ़ ने कई मोहल्ले की हालत बद से बदतर कर दी है. पानी से लबालब भरे मोहल्लों ने व्यवस्था की पोल खोल दी है. स्थानीय लोग नगर निगम से लेकर शासन-प्रशासन तक मदद की गुहार लगाकर थक चुके हैं. इसके बावजूद मोहल्लों से न तो पानी निकल पा रहा है और न ही उन्हें दैनिक जीवन की चीजें आसानी से मिल पा रही हैं.
मोहल्ले वालों ने बनाया लकड़ी का पुल.
मोहल्ले वालों ने बनाया लकड़ी का पुल.