गोरखपुर: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन पर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. गोरखपुर के भटहट कस्बे में बीज प्रमाणीकरण संस्था के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री राधेश्याम सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. राधेश्याम सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना है.
भटहट कस्बे में आतिशबाजी और मुंह मीठा कराने के बाद राधेश्याम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामनगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखकर मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. इस शिलान्यास कार्यक्रम को भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में लोगों ने लाइव देखा और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. उन्होंने कहा कि लाखों राम भक्त, साधु-संतों के संकल्प को साकार करने के लिए देश आज नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है.