गोरखपुर : पिछले 72 घंटों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है. वहीं शहर के पॉश इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लिहाजा लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी, जीडीए वीसी और नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मुआयना कर समस्या के समाधान की बात कही है.
मूसलाधार बारिश से हालात बदतर
- बीते तीन दिनों से लगातार जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
- भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल है.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी निकासी को लेकर उचित व्यवस्था नहीं की गई, इसलिए यह गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है.
- जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पानी की निकासी के लिए पंपों को चलाने और नालियों की सफाई के प्रबंध करें.
यह तारामंडल लेक व्यू कॉलोनी है इसे शहर का पॉश इलाका कहा जाता है. पिछले 15 वर्षों में पहली बार जलभराव की इतनी गंभीर स्थिति बनी है. जिलाधिकारी ने खुद मौके पर आकर निरीक्षण कर समस्या निस्तारित करने की बात कही है.
-योगेश पांडेय, स्थानीय