गोरखपुरः वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच पड़ रहे रमजान माह को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन चिंतित है. मुस्लिम समाज के लोग घरों में रहें इसके लिए मौलवियों ने भी अपील की है. पुलिस थानों पर चल रही पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों और समाज के अगुवा लोगों ने घरों में रहकर ही नमाज और तरावीह पढ़ने की अपील की है.
रमजान के पाक माह को लेकर पीस कमेटी की बैठक
रमजान के माह को लेकर पीस कमेटी की बैठक भी लगातार थानावार बुलाई जा रही है. इसमें मस्जिदों के मौलवियों, मुतवल्लियों और समाज के अगुवा लोगों को बुलाया जा रहा है. वे खुद ही लोगों से घरों में रहकर रमजान और तरावीह पढ़ने का संदेश दे रहे है, जिससे लॉकडाउन के पालन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सके.
धर्म गुरुओं ने बैठक के माध्यम से रखे अपने विचार
सीओ कोतवाली बीपी सिंह की अध्यक्षता में गोरखपुर के तिवारीपुर थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ पीस पार्टी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में इमाम और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ धर्म गुरुओं ने अपने-अपने विचार रखे. लोगों को बताया गया कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करना है. रोजा इफ्तार के बाद घर में ही रहें. कोई भी फालतू सड़कों पर न घूमें. मस्जिदों में 5 आदमी रहकर तरावीह और नमाज अदा करें.
पूरा मुल्क कोरोना से जूझ रहा है. हम सबको इससे बचने की जरूरत है. अधिक संख्या में कहीं भी इकट्ठा न होकर नमाज न पढ़ें. अपने-अपने घरों में नमाज तरावीह पढ़ें और शहर-मोहल्ले में शांति बनाए रखना है.
हाजी तहव्वुर हुसैन, मदरसा प्रबंधक