गोरखपुर: राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश और संस्कृत विभाग एवं ललित कला व संगीत विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर हरीशरण, प्रदर्शनी के संरक्षक राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह शामिल हुए.
- ललित कला विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं ललित कला अकादमी लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
- जिसमें ललित कला अकादमी लखनऊ के द्वारा तीन संरचनाओं को चयनित किया गया.
- यह तीनों रचनाएं गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई थी.
- इनको ललित कला अकादमी लखनऊ ने नकद धनराशि पत्र देकर सम्मानित किया है.
- इस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट कलाकृति बनाने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.
- इस मौके पर चित्रकला प्रदर्शनी और गोरखपुर स्मारिका का विमोचन भी किया गया.
इस कार्यक्रम में ललित कला एवं संगीत विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष और संयोजक चित्रकला प्रदर्शनी प्रोफेसर उषा सिंह, राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ. यशवंत सिंह राठौर सहित प्रतिभागी छात्र छात्राएं मौजूद रहे.
विभाग की चित्रकला प्रदर्शनी अपने आप में अनूठी है. इन विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हर संभव कोशिश करेगा. जिससे यह और बेहतर प्रदर्शन कर पाएं. जिससे वह गोरखपुर विश्वविद्यालय के साथ ही पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश के साथ ही देश का मान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएं.
- प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह, कुलपति और मुख्य अतिथि