गोरखपुरः बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा बंद कर दी गयी है. अब यहां आने वाले मरीजों को सिर्फ इमरजेंसी में ही देखा जायेगा. इसके साथ ही गायनी और बाल रोग विभाग में मरीजों को इलाज मिलेगा. कोरोना के बढ़ते हुए असर को देखते हुए ऐसा किया गया है. हालांकि कैंसर और किडनी के मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इलाज मिलता रहेगा.
कॉलेज प्रबंधन ने जारी किया आदेश
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ओपीडी सेवा बंद करने का आदेश जारी कर दिया है, तो वहीं एम्स में भी ओपीडी के इलाज में सख्ती बरती गयी है. यहां भी कुल 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसमें डॉक्टर और छात्र शामिल हैं. यही वजह है कि ओपीडी में वही मरीज देखे जायेंगे, जिन्हें देखा जाना बेहद जरूरी होगा. जिन लोगों को परिसर के कोविड-19 सेंटर से प्रवेश की अनुमति मिलेगी, वही मरीज खुद को दिखा पायेंगे. इसी तरह जिला अस्पताल में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मरीजों को देखा जायेगा. इसके साथ ही टेलीमेडिसीन की सुविधा भी लोगों को प्रदान कर दी गयी है. 10 अप्रैल को सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज का दौरा कर व्यवस्था को पुख्ता करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद कोविड की गंभीरता को देखते हुये ये फैसले हुये हैं.
एम्स में फोन पर डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं मरीज
जिला अस्पताल में ओपीडी पूर्व की भांति चलती रहेगी, लेकिन टेलीमेडिसिन सेवा का भी लाभ मरीज ले सकेंगे. इसके लिये तीन शिफ्ट में 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसी श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य मरीजों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं है. वो फोन पर भी परामर्श ले सकते हैं. जो मरीज भर्ती हैं, उनका इलाज चलता रहेगा. नये मरीजों की भर्ती कोरोना जांच के बाद ही होगी. एम्स की ओपीडी पूर्व की भांति चलती रहेगी. लेकिन सामान्य मरीज के पर्चे नहीं बनेंगे. डॉक्टर मरीज को जरूरी समझेंगे तो ही ओपीडी में बुलाएंगे. वजह ये है कि एम्स के डॉक्टर और रजिस्ट्रार भी संक्रमित हो चुके हैं. यहां के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गौरव का कहना है कि एम्स वही मरीज आयें, जिन्हें गंभीर शिकायत हो. दूसरे लोग इन फोन नंबरों पर संपर्क करें- 0555-2205501, 2205585. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हॉस्टल के छात्र भी संक्रमित हुये हैं. जिनका इलाज यहां चल रहा है. जो छात्र संक्रमित नहीं हैं, उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गयी है. सभी कक्षाएं बंद कर दी गयी हैं. अब 1 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी.
इसे भी पढ़े- सीएम योगी का निर्देश, MBBS छात्रों की कोरोना अस्पतालों में लगे ड्यूटी
जिला अस्पताल ने टेलीमेडिसिन के लिए डॉक्टरों का नंबर किया जारी
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल में 8 घंटे की शिफ्ट में जिन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है उनके नाम और मोबाइल नंबर भी अस्पताल प्रशासन ने जारी कर दिये हैं. सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक डॉ राजेश कुमार फिजीशियन अपने 9415320159 मोबाइल नंबर पर उपलब्ध होंगे, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद 9236034022 नबंर पर उपलब्ध होंगे. इसी तरह नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वंदिता 9415305510 नंबर पर उपलब्ध होंगी. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश 9936065674 नंबर पर उपलब्ध होंगे. मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित शाही 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे, जिनके 7905575717 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. डॉक्टर सुनील प्रजापति जो चर्म रोग विशेषज्ञ हैं, वो भी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे, जिनके मोबाइल नंबर 9889838311 पर लोग फोन करके सलाह ले सकते हैं. दोपहर 2:00 से रात के 8:00 बजे तक फिजिशियन डॉ बीके सुमन 9415321673 नंबर पर, बाल रोग विशेषज्ञ अरविंद 9453860965 नंबर पर, डॉक्टर डीके मौर्या 8896871889 नंबर पर और हड्डी रोग के डॉ आरके सिंह 9369273107 नंबर पर उपलब्ध रहेंगे.
रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक फिजिशियन डॉक्टर सोनू केसवानी 9415282225 नंबर पर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ केडी प्रसाद 8840114432 नंबर पर, ENT स्पेशलिस्ट डॉ आलोक अग्रहरी 8392800551 नंबर पर और हड्डी के डॉ वीपी सिंह 9919908529 नंबर पर उपलब्ध रहेंगे.