ETV Bharat / state

लापता बुजुर्ग के घर चिट्ठी भेज मांगी एक करोड़ की फिरौती, पुलिस ने ये कहा - एक करोड़ की फिरौती

गोरखपुर में एक लापता बुजुर्ग के घर पर चिट्ठी भेजकर एक करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Etv bharat
पुलिस ने दी यह जानकारी.
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:46 PM IST

गोरखपुरः जिले के बासगांव से लापता बुजुर्ग के घर चिट्ठी भेजकर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है, फिरौती न देने पर हत्या की धमकी दी गई है. पुलिस इसकी जांच में जुटी है. हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस चिट्ठी को पुराना और फर्जी मान रही है और इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बता रही है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस ने बुजुर्ग समेत कुछ अन्य के मोबाइल नंबर सर्विसलांस पर लगाए हैं.

बांसगांव के बेदौली निवासी झब्बू यादव (70) 24 जून की रात खेत में धान की रखवाली के लिए गए थे. रात करीब दो बजे वह लापता हो गए. उनके न मिलने पर घर वालों ने 25 जून को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. 26 जून को बुजुर्ग के घर पर एक पत्र आया जिसमें लिखा एक करोड़ रुपए दे दो नहीं तो झब्बू को जान से मार दिया जाएगा. यह पत्र देखकर घरवाले परेशान हो गए.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. बुजुर्ग को सकुशल बरामद करना प्राथमिकता है. चिट्ठी किसी कम पढ़े लिखे के हाथों से लिखवाई गई है. बुजुर्ग के घर की हालत ऐसी नहीं है कि उनसे कोई एक करोड़ की फिरौती मांगे. यह चिट्ठी किसी शरारती तत्व ने लिखी है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक झब्बू की आर्थिक स्थिति अच्छी है. उसके तीन बेटों में दो बैंकॉक में रहते हैं. सबसे छोटा वाला उनके साथ रहता है. परिजनों ने बताया कि पिताजी एक करोड़ की जमीन खरीदने वाले थे. इसके लिए भाइयों ने पैसे भेजे थे, इससे पहले ही वह अचानक लापता हो गए. उधर, अब लापता होने के बाद लेटर भेजकर एक करोड़ की फिरौती मांगी जा रही है. घरवाले किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः जिले के बासगांव से लापता बुजुर्ग के घर चिट्ठी भेजकर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है, फिरौती न देने पर हत्या की धमकी दी गई है. पुलिस इसकी जांच में जुटी है. हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस चिट्ठी को पुराना और फर्जी मान रही है और इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बता रही है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस ने बुजुर्ग समेत कुछ अन्य के मोबाइल नंबर सर्विसलांस पर लगाए हैं.

बांसगांव के बेदौली निवासी झब्बू यादव (70) 24 जून की रात खेत में धान की रखवाली के लिए गए थे. रात करीब दो बजे वह लापता हो गए. उनके न मिलने पर घर वालों ने 25 जून को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. 26 जून को बुजुर्ग के घर पर एक पत्र आया जिसमें लिखा एक करोड़ रुपए दे दो नहीं तो झब्बू को जान से मार दिया जाएगा. यह पत्र देखकर घरवाले परेशान हो गए.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. बुजुर्ग को सकुशल बरामद करना प्राथमिकता है. चिट्ठी किसी कम पढ़े लिखे के हाथों से लिखवाई गई है. बुजुर्ग के घर की हालत ऐसी नहीं है कि उनसे कोई एक करोड़ की फिरौती मांगे. यह चिट्ठी किसी शरारती तत्व ने लिखी है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक झब्बू की आर्थिक स्थिति अच्छी है. उसके तीन बेटों में दो बैंकॉक में रहते हैं. सबसे छोटा वाला उनके साथ रहता है. परिजनों ने बताया कि पिताजी एक करोड़ की जमीन खरीदने वाले थे. इसके लिए भाइयों ने पैसे भेजे थे, इससे पहले ही वह अचानक लापता हो गए. उधर, अब लापता होने के बाद लेटर भेजकर एक करोड़ की फिरौती मांगी जा रही है. घरवाले किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.