गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी कुछ दिन पहले ही अधिकारियों के साथ मीटिंग करने से पहले उनके मोबाइल फोन को बाहर रखवा दिया था. इस संदेश को पूरे प्रदेश में सभी ने बड़ी गंभीरता से लिया था, लेकिन मुख्यमंत्री के शहर में इस संदेश का असर अधिकारियों पर नाकाफी दिख रहा है.
क्या है पूरा मामला
- एनेक्सी भवन में सिंचाई मंत्री व गोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह जिले में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कर रहे थे.
- मंत्री और विभागों के बड़े अधिकारी आमने-सामने बैठे हुए थे.
- प्रभारी मंत्री समीक्षा की जानकारी ले रहे थे, लेकिन अधिकारी अपने-अपने मोबाइल में मशगूल थे.
- ईटीवी भारत के संवाददाता ने इन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
- एक नहीं बल्कि कई अधिकारी, कोई वाट्सएप चला रहा था तो कोई फेसबुक अपडेट कर रहा था.
सिंचाई मंत्री ने किया बचाव
- इस संबंध में ईटीवी भारत ने जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अगली बार मीटिंग में फोन बाहर जमा करा देंगे.
- सिंचाई मंत्री ने कहा कि कुछ सूचनाएं ऐसी होती हैं, जिसे अधिकारी वाट्सएप कर देते हैं कि प्रभारी मंत्री ने ऐसा किया है.
- मैं समझता हूं कि यदि आपने इसे संज्ञान में लिया है तो अगली बार अधिकारियों के फोन बाहर रखवा लेंगे.