ETV Bharat / state

UK के साथ होगा ODOP में शामिल टेराकोटा शिल्प उत्पादों का कारोबार - गोरखपुर लेटेस्ट न्यूज

यूनाइटेड किंगडम ट्रेड कमिश्नर फॉर साउथ एशिया एलन जेमेल गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने औद्योगिक विकास, निवेश का माहौल और ओडीओपी में शामिल पारंपरिक टेराकोटा शिल्प को उद्योग के रूप में तब्दील करने की जानकारी हासिल की. यह सब जानकर एलन जेमेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता के मुरीद हो गए.

etv bharat
यूके ट्रेड कमिश्नर फॉर साउथ एशिया एलन जेमेल
author img

By

Published : May 23, 2022, 5:52 PM IST

गोरखपुर: यूनाइटेड किंगडम (यूके) के ट्रेड कमिश्नर फॉर साउथ एशिया एलन जेमेल सोमवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने औद्योगिक विकास, निवेश का माहौल और ओडीओपी में शामिल पारंपरिक टेराकोटा शिल्प को उद्योग के रूप में तब्दील करने की जानकारी हासिल की. यह सब जानकर एलन जेमेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता के मुरीद हो गए. टेराकोटा गांव औरंगाबाद पहुंचकर उन्होंने टेराकोटा उत्पाद बनाने की पूरी प्रक्रिया देखी.

इसके साथ ही खुद चाक पर हाथ आजमाने के बाद कहा कि ओडीओपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से शुरू की गई अहम योजना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही यूके के साथ टेराकोटा उत्पादों का कारोबार शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की वजह से गोरखपुर में अभूतपूर्व इनवेस्टमेंट और डेवलपमेंट हुआ है.

चाक चलाते हुए यूके ट्रेड कमिश्नर फॉर साउथ एशिया एलन जेमेल

बता दें कि ब्रिटिश काउंसिल इन इंडिया के डायरेक्टर रह चुके एलन जेमेल वर्तमान में ब्रिटिश शासन की तरफ से साउथ एशिया में ट्रेड कमिश्नर और ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर फॉर वेस्टर्न इंडिया की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यूनाइटेड किंगडम और एशिया के बीच निवेश संबंधों को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने गोरखपुर में औद्योगिक विकास, निवेश का माहौल देखने के साथ ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) में शामिल टेराकोटा शिल्प का क्लस्टर देखने की इच्छा जताई थी. इसी सिलसिले में सोमवार को वह टेराकोटा गांव के रूप में मशहूर औरंगाबाद पहुंचे. औरंगाबाद में एलन ने तीन टेराकोटा शिल्पकारों पन्नेलाल प्रजापति, राममिलन प्रजापति और अखिलेश चंद प्रजापति के घर जाकर टेराकोटा के उत्पादों के बनने की पूरी प्रक्रिया समझी.

etv bharat
चाक चलाते हुए एलन जेमेल

सीएम योगी की दूरदर्शिता के मुरीद हुए एलन: पन्नेलाल के यहां चाक पर हाथ आजमाते हुए उन्होंने खुद दीया बनाया. इस दौरान जब उन्होंने कहा कि पन्नेलाल आज से मेरे गुरु हो गए तो सभी शिल्पकार खुश हो गए. राममिलन प्रजापति के घर राममिलन और उनके पिता भोला को गणेश जी की प्रतिमा बनाते देख उन्होंने कहा कि यूके में उनके यहां भी गणेश जी की प्रतिमा है, लेकिन इतनी खूबसूरत नहीं जितनी आप लोग बना रहे हैं.

etv bharat
टेराकोटा शिल्प उत्पाद को देखते हुए एलन जेमेल

टेराकोटा शिल्प के उत्पादों के उत्पादन की प्रक्रिया देखने और समझने के दौरान एलन ने औरंगाबाद में करीब दो घंटे का वक्त बिताया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ओडीओपी सीएम योगी की अहम योजना है. यह शिल्पकारों को उद्यमी बनाने के लिए उनकी दूरदर्शिता का परिचायक है. ओडीओपी में शामिल होने से टेराकोटा शिल्पकारों की जिंदगी बदल गई है. एलन ने कहा कि उन्हें गोरखपुर में काफी डेवलपमेंट और इनवेस्टमेंट नजर आया. यह सब सीएम योगी की वजह से हुआ है.

etv bharat
शिल्पकारों से बातचीत करते हुए एलन जेमेल

यह भी पढ़ें- यूपी की 25 करोड़ जनता के जीवन में परिवर्तन लाने वाला होगा बजट: योगी आदित्यनाथ

यूके संग होगा टेराकोटा कारोबार: शिल्पकारों से बातचीत करते हुए यूके के राजनयिक एलन जेमेल ने कहा कि आप के टेराकोटा प्रोडक्ट इतने नायाब और खूबसूरत हैं कि सबकुछ खरीदने का मन करता है. इस खूबसूरत टेराकोटा से यूनाइटेड किंगडम के लोगों को भी रूबरू कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर पूरी उम्मीद है कि जल्द ही यूके यहां से टेराकोटा का कारोबार करेगा.

etv bharat
शिल्पकारों का काम देखते हुए एलन जेमेल
हिंदी बोलकर एलन ने जीत लिया शिल्पकारों का दिल: पहली बार गोरखपुर आए एलन जेमेल ने औरंगाबाद में टेराकोटा शिल्पकारों से हिंदी में बातचीत कर उनका दिल जीत लिया. वह शिल्पकारों के घर पहुंचकर उनसे इत्मिनान से हिंदी में बातकर टेराकोटा की खूबियां समझते रहे. इस दौरान तीनों शिल्पकारों ने उन्हें उपहार में टेराकोटा के उत्पाद दिए. यहां पहुंचने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर कुलदीप मीणा और उद्योग उपायुक्त रवि कुमार शर्मा ने उनका स्वागत किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: यूनाइटेड किंगडम (यूके) के ट्रेड कमिश्नर फॉर साउथ एशिया एलन जेमेल सोमवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने औद्योगिक विकास, निवेश का माहौल और ओडीओपी में शामिल पारंपरिक टेराकोटा शिल्प को उद्योग के रूप में तब्दील करने की जानकारी हासिल की. यह सब जानकर एलन जेमेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता के मुरीद हो गए. टेराकोटा गांव औरंगाबाद पहुंचकर उन्होंने टेराकोटा उत्पाद बनाने की पूरी प्रक्रिया देखी.

इसके साथ ही खुद चाक पर हाथ आजमाने के बाद कहा कि ओडीओपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से शुरू की गई अहम योजना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही यूके के साथ टेराकोटा उत्पादों का कारोबार शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की वजह से गोरखपुर में अभूतपूर्व इनवेस्टमेंट और डेवलपमेंट हुआ है.

चाक चलाते हुए यूके ट्रेड कमिश्नर फॉर साउथ एशिया एलन जेमेल

बता दें कि ब्रिटिश काउंसिल इन इंडिया के डायरेक्टर रह चुके एलन जेमेल वर्तमान में ब्रिटिश शासन की तरफ से साउथ एशिया में ट्रेड कमिश्नर और ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर फॉर वेस्टर्न इंडिया की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यूनाइटेड किंगडम और एशिया के बीच निवेश संबंधों को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने गोरखपुर में औद्योगिक विकास, निवेश का माहौल देखने के साथ ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) में शामिल टेराकोटा शिल्प का क्लस्टर देखने की इच्छा जताई थी. इसी सिलसिले में सोमवार को वह टेराकोटा गांव के रूप में मशहूर औरंगाबाद पहुंचे. औरंगाबाद में एलन ने तीन टेराकोटा शिल्पकारों पन्नेलाल प्रजापति, राममिलन प्रजापति और अखिलेश चंद प्रजापति के घर जाकर टेराकोटा के उत्पादों के बनने की पूरी प्रक्रिया समझी.

etv bharat
चाक चलाते हुए एलन जेमेल

सीएम योगी की दूरदर्शिता के मुरीद हुए एलन: पन्नेलाल के यहां चाक पर हाथ आजमाते हुए उन्होंने खुद दीया बनाया. इस दौरान जब उन्होंने कहा कि पन्नेलाल आज से मेरे गुरु हो गए तो सभी शिल्पकार खुश हो गए. राममिलन प्रजापति के घर राममिलन और उनके पिता भोला को गणेश जी की प्रतिमा बनाते देख उन्होंने कहा कि यूके में उनके यहां भी गणेश जी की प्रतिमा है, लेकिन इतनी खूबसूरत नहीं जितनी आप लोग बना रहे हैं.

etv bharat
टेराकोटा शिल्प उत्पाद को देखते हुए एलन जेमेल

टेराकोटा शिल्प के उत्पादों के उत्पादन की प्रक्रिया देखने और समझने के दौरान एलन ने औरंगाबाद में करीब दो घंटे का वक्त बिताया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ओडीओपी सीएम योगी की अहम योजना है. यह शिल्पकारों को उद्यमी बनाने के लिए उनकी दूरदर्शिता का परिचायक है. ओडीओपी में शामिल होने से टेराकोटा शिल्पकारों की जिंदगी बदल गई है. एलन ने कहा कि उन्हें गोरखपुर में काफी डेवलपमेंट और इनवेस्टमेंट नजर आया. यह सब सीएम योगी की वजह से हुआ है.

etv bharat
शिल्पकारों से बातचीत करते हुए एलन जेमेल

यह भी पढ़ें- यूपी की 25 करोड़ जनता के जीवन में परिवर्तन लाने वाला होगा बजट: योगी आदित्यनाथ

यूके संग होगा टेराकोटा कारोबार: शिल्पकारों से बातचीत करते हुए यूके के राजनयिक एलन जेमेल ने कहा कि आप के टेराकोटा प्रोडक्ट इतने नायाब और खूबसूरत हैं कि सबकुछ खरीदने का मन करता है. इस खूबसूरत टेराकोटा से यूनाइटेड किंगडम के लोगों को भी रूबरू कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर पूरी उम्मीद है कि जल्द ही यूके यहां से टेराकोटा का कारोबार करेगा.

etv bharat
शिल्पकारों का काम देखते हुए एलन जेमेल
हिंदी बोलकर एलन ने जीत लिया शिल्पकारों का दिल: पहली बार गोरखपुर आए एलन जेमेल ने औरंगाबाद में टेराकोटा शिल्पकारों से हिंदी में बातचीत कर उनका दिल जीत लिया. वह शिल्पकारों के घर पहुंचकर उनसे इत्मिनान से हिंदी में बातकर टेराकोटा की खूबियां समझते रहे. इस दौरान तीनों शिल्पकारों ने उन्हें उपहार में टेराकोटा के उत्पाद दिए. यहां पहुंचने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर कुलदीप मीणा और उद्योग उपायुक्त रवि कुमार शर्मा ने उनका स्वागत किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.