गोरखपुर: जिले के बेतियाहाता में एक नर्सिंगहोम के डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कंटेनमेंट क्षेत्र के 500 मीटर एरिया को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. बता दें कि लखनऊ के पीजीआई में हार्ट की सर्जरी कराने वाली जिले के बरगदवा की रहने वाली 60 वर्षीया महिला का इसी अस्पताल में ईसीजी हुआ था. बाद में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था.
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. बेतियाहाता आठवां कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. नए शासनादेश के अनुसार कंटेनमेंट एरिया के 500 मीटर एरिया को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है.
वहीं कैंट पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से घरों में रहने की अपील की गई. कंटेनमेंट जोन में सभी आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति डोर स्टेप के माध्यम से की जाएगी. वहीं लोग ऑनलाइन के जरिए भी जरूरत के सामानों को मंगा सकते हैं.
जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की देखरेख में कंटेनमेंट एरिया में सैनिटाइजर का छिड़काव करते हुए लोगों के नाम पते नोट किए गए. फिलहाल गोरखपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29 हो गई है. एक्टिव केस 23 और मृतकों की संख्या 3 है. तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है.