ETV Bharat / state

गोरखपुर: कोरोना को रोकने के लिए वॉलंटियर्स किए गए तैनात

author img

By

Published : May 27, 2020, 4:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक पहल की है. जिले में अब सड़कों पर स्काउट, एनएसएस और एनसीसी वॉलिंटियर्स जगह-जगह लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं.

scout on road
सड़क पर स्काउट

गोरखपुर: शहर में लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. पुलिस और प्रशासनिक अमले के अलावा अब सड़कों पर स्काउट, एनएसएस और एनसीसी वॉलंटियर्स जगह-जगह लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं.

सड़क पर स्काउट

बुधवार से शहर की सभी दुकानों को खोलने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कोरोना वॉरियर्स की जरूरत थी. इसलिए जिलाधिकारी ने स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स को तैनात करने का निर्णय लिया. इसका सकारात्मक असर शहर के विभिन्न चौराहों पर देखने को भी मिला.

शहर के 52 चौराहों पर यह वॉलिंटियर्स सुबह 9 बजे से ही जुट गए हैं. उनके हाथों में कोरोना का मॉडल और बचाव के सभी तरीकों से युक्त पंपलेट और पोस्टर्स भी हैं. यह आने-जाने वाले लोगों को रोकते और उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाव और जरूरी उपाय भी बता रहे थे. वहीं ये दुकानों पर जाकर लोगों को जागरूक करते नजर आए. इन वॉरियर्स में युवक और युवतियां सभी शामिल है, जिन्हें न तो तपती धूप की परवाह थी और न ही भूख-प्यास की. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कर्तव्य को निभाने का मौका मिला है इसलिए वो पीछे नहीं रहेंगे.

जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने इस पहल को समय की जरूरत बताया है. उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने से लेकर मास्क पहनाने तक की जानकारी दी जा रही है. वहीं शहर में व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और आगे और बढ़ेंगी. इसके साथ ही कोरोना को शहर में प्रवेश करने से रोकना भी है, जिसके लिए हर किसी को कोरोना वॉरियर बनना पड़ेगा. यही वजह है कि स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के साथ सिविल डिफेंस के लोगों को चौराहों पर उतारकर उनकी सेवा कोरोना संकट से मुक्ति दिलान के लिए ली जा रही है.

गोरखपुर: शहर में लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. पुलिस और प्रशासनिक अमले के अलावा अब सड़कों पर स्काउट, एनएसएस और एनसीसी वॉलंटियर्स जगह-जगह लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं.

सड़क पर स्काउट

बुधवार से शहर की सभी दुकानों को खोलने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कोरोना वॉरियर्स की जरूरत थी. इसलिए जिलाधिकारी ने स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स को तैनात करने का निर्णय लिया. इसका सकारात्मक असर शहर के विभिन्न चौराहों पर देखने को भी मिला.

शहर के 52 चौराहों पर यह वॉलिंटियर्स सुबह 9 बजे से ही जुट गए हैं. उनके हाथों में कोरोना का मॉडल और बचाव के सभी तरीकों से युक्त पंपलेट और पोस्टर्स भी हैं. यह आने-जाने वाले लोगों को रोकते और उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाव और जरूरी उपाय भी बता रहे थे. वहीं ये दुकानों पर जाकर लोगों को जागरूक करते नजर आए. इन वॉरियर्स में युवक और युवतियां सभी शामिल है, जिन्हें न तो तपती धूप की परवाह थी और न ही भूख-प्यास की. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कर्तव्य को निभाने का मौका मिला है इसलिए वो पीछे नहीं रहेंगे.

जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने इस पहल को समय की जरूरत बताया है. उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने से लेकर मास्क पहनाने तक की जानकारी दी जा रही है. वहीं शहर में व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और आगे और बढ़ेंगी. इसके साथ ही कोरोना को शहर में प्रवेश करने से रोकना भी है, जिसके लिए हर किसी को कोरोना वॉरियर बनना पड़ेगा. यही वजह है कि स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के साथ सिविल डिफेंस के लोगों को चौराहों पर उतारकर उनकी सेवा कोरोना संकट से मुक्ति दिलान के लिए ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.