गोरखपुर: देश 26 जनवरी को अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस अवसर पर देश में चारों तरफ आजादी और जश्न का माहौल है. सब लोग अपने-अपने अंदाज में राष्ट्रीय पर्व को मनाने में जुटे हुए हैं तो वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर ने भी अद्भुत अंदाज में गणतंत्र दिवस को अपनी सलामी दी है.
गणतंत्र दिवस की संध्या के पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन समेत रेलवे की प्रमुख बिल्डिंगों को तिरंगे के रंग में बेहतरीन लाइट से बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जिसे देखने के लिए एक बार लोग सहसा रुक ही जाते हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोरखपुर रेलवे में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. महाप्रबंधक झंडारोहण करते हैं और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी लेते हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे की स्थापना 14 अप्रैल 1952 को हुई थी. रेलवे के बेहतरीन प्रयास का ही प्रतिफल है की इस गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हरा, केसरिया और सफेद रंग की रोशनी में नहाया हुआ देश का यह चर्चित स्टेशन गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मनोरम दृश्य पेश करता नजर आया. यह हर किसी को मोह लेने वाला नजारा था.
स्टेशन परिसर में फहर रहा है ऊँचा तिरंगा झंडा
स्टेशन परिसर में स्थापित 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी अपनी आन-बान-शान को दिखाते हुए पूरे जोश में फहरता नजर आ रहा है. यह तिरंगा हर भारतवासी में गोरखपुरवासी में अपनी मातृभूमि की सेवा, समर्पण और त्याग के लिए समर्पित हो जाने का भी संदेश देता है. कहा जाए तो रेलवे का परिसर पूरी तरह से स्वतंत्रता के उल्लास और उमंग से भरा पड़ा हुआ है. जिसमें बेहतरीन लाइटों की सजावट से स्टेशन की बिल्डिंग पूरे माहौल में चार चांद लगा रही है.
इसे भी पढ़ें- पीएम के साथ गणतंत्र दिवस पर परेड देखेंगी दिव्यांगी, जानिए उपलब्धि