गोरखपुर: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गोरखपुर क्षेत्र के नोडल अधिकारी, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक ने विभिन्न डिपो सहित रेलवे स्टेशन स्थित रोडवेज बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रोडवेज बस स्टेशन पर साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. स्टेशन परिसर में जलजमाव और गंदगी को देखकर नोडल अधिकारी ने ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.
स्टेशन बेतरतीब खड़ी बसों के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
अधिकारी ने निरीक्षण में बस स्टेशन परिसर में जल जमाव और गंदगी को देखकर संबंधित ठेकेदार के ठेके को निरस्त करने की बात कही.
नोडल अधिकारी ने सख्त रूख से कहा कि यात्रियों की सुख सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. यदि शिकायत मिलती है तो संबंधित विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.