गोरखपुर: गोरखपुर में निषाद समुदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने संकल्प रैली निकालकर एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर आवाज मुखर की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों की संख्या में निषाद समुदाय के लोगों ने पूरे शहर में रैली निकाली. कजकपुर स्थित राप्ती नदी के तट पर संकल्प रैली के दौरान संजय निषाद ने रैली को संबोधित किया. इस मौके पर गोरखपुर सांसद रवि किशन ने भी संजय निषाद के साथ मंच सांझा किया और मंच से ही जय निषाद राज के नारे भी लगाए.
वोट बैंक के तौर इस्तेमाल करती हैं पार्टियां- संजय निषाद
संजय निषाद ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमारी आबादी 18% है लेकिन हमारा उपयोग सिर्फ पार्टियां वोट बैंक के लिए करती आ रही हैं. स्वामी रंगनाथन की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले आरक्षण निषाद समुदाय को लेना चाहिए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे लटका कर रखा. बीजेपी सरकार ने वादा किया था जिसकी डेडलाइन पूरी हो चुकी है.
रवि किशन का दावा, आरक्षण की मांग को पूरा किया जाएगा
संजय निषाद ने कहा कि आज दलितों के लिए अलग कानून है उनके बेटे-बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून है, उनकी जमीन आज कोई नहीं लिखवा सकता. यही कानून पहले निषाद समुदाय के लिए भी था. राजनीति के तहत निशाद समुदाय को पिछड़े वर्ग में शामिल कर दिया गया इसलिए हम लोगों ने संकल्प लिया है कि 2022 में 100 सीटें जीतेंगे. सांसद रवि किशन ने कहा कि यह कोई आंदोलन नहीं था यह संकल्प दिवस था. निषाद समाज की जो आरक्षण की मांग है उसे जरूर पूरा किया जाएगा.
निषाद पार्टी बीजेपी की सहयोगी पार्टी है और पिछले उपचुनाव में बीजेपी से संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर से सांसद चुना गया था. संजय निषाद को बीजेपी से उम्मीद है कि निषादों को आरक्षण दिया जाएगा.