ETV Bharat / state

गुजरात से बब्बर शेर और लखनऊ से आएगी जंगली बिल्ली - गोरखपुर में मार्च में खुलेगा नया जू

गोरखपुर में प्रदेश के वन एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम पर स्थापित हो रहे गोरखपुर के निर्माणाधीन चिड़ियाघर का लोकार्पण मार्च में हो जाएगा.

उद्यान मंत्री ने किया जू का दौरा
उद्यान मंत्री ने किया जू का दौरा
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 5:50 PM IST

गोरखपुर: शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम पर स्थापित हो रहे गोरखपुर के निर्माणाधीन चिड़ियाघर का लोकार्पण मार्च में हो जाएगा. प्रदेश के वन एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि 27 फरवरी से इस चिड़ियाघर में गुजरात के बब्बर शेर की भी आवाज गूंजने लगेगी. साथ ही लखनऊ, कानपुर, रांची, लायन सफारी जैसे तमाम जगहों से यहां जानवरों की शिफ्टिंग 15 फरवरी से प्रारंभ हो जाएगी. इनकी तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है. इसी बीच गोरखपुर के विनोद वन से चिड़ियाघर में हिरन और पांडा को लाकर शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही उन्हें क्वॉरंटाइन किया जा रहा है, जिससे वह और बाकी जानवर पूरी तरह से स्वस्थ रह सकें.

चिड़ियाघर का मार्च में होगा लोकार्पण
चिड़ियाघर का लिया जायजा

वन मंत्री गोरखपुर के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर का भ्रमण करके सभी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान वह लाए गए जानवरों को भी करीब से देखने पहुंचे. साथ ही बाकी बचे काम को भी इस महीने में हर हाल में पूरा कर लेने के अधिकारियों को निर्देश दिए. वन मंत्री पूरी तरह से अपनी तैयारियों को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल ही नहीं देश और प्रदेश के इस आधुनिक और ईको टूरिज्म युक्त चिड़ियाघर का लोकार्पण मार्च में हर हालत में होगा. बस मुख्यमंत्री से मिलकर उद्घाटन की तारीख का फैसला करना है. इसके साथ ही एक भव्य समारोह के जरिए पूर्वांचल के लोगों को यह तोहफा मार्च में उपलब्ध हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के इंजॉय के लिए यहां टॉय ट्रेन चलाई जाएगी, वहीं बुजुर्गों और परिवार वालों को एक साथ यात्रा करवाने के लिए एक मिनी बस भी चलाई जाएगी. उन्होंने इसका फोटो भी शेयर किया.




गुजरात से आएगा बब्बर शेर

उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को गुजरात का बब्बर शेर यहां पहुंचेगा. 15 फरवरी को लखनऊ चिड़ियाघर से काला हिरण, जंगली बिल्ली और 17 फरवरी को जयकाल, काकड़, अजगर, सियार यहां लाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 217 जानवरों को यहां लाया जाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, लेकिन सीजेएड की अनुमति के आधार पर मात्र 180 वन्यजीव ही यहां फिलहाल लाए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में काजीरंगा असम से गैंडा और रांची से भालू मंगाए जाएंगे. इजराइल से 3 जोड़ी जेब्रा भी लाए जाएंगे. इनमें से एक गोरखपुर में रखा जएगा, बाकी 2 कानपुर और लखनऊ चिड़ियाघर में रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटन के मानचित्र पर मजबूती से स्थान बना रहे गोरखपुर में इस चिड़ियाघर को आने वाले समय में काफी तादाद में पर्यटक देखने पहुंचेंगे.

गोरखपुर: शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम पर स्थापित हो रहे गोरखपुर के निर्माणाधीन चिड़ियाघर का लोकार्पण मार्च में हो जाएगा. प्रदेश के वन एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि 27 फरवरी से इस चिड़ियाघर में गुजरात के बब्बर शेर की भी आवाज गूंजने लगेगी. साथ ही लखनऊ, कानपुर, रांची, लायन सफारी जैसे तमाम जगहों से यहां जानवरों की शिफ्टिंग 15 फरवरी से प्रारंभ हो जाएगी. इनकी तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है. इसी बीच गोरखपुर के विनोद वन से चिड़ियाघर में हिरन और पांडा को लाकर शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही उन्हें क्वॉरंटाइन किया जा रहा है, जिससे वह और बाकी जानवर पूरी तरह से स्वस्थ रह सकें.

चिड़ियाघर का मार्च में होगा लोकार्पण
चिड़ियाघर का लिया जायजा

वन मंत्री गोरखपुर के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर का भ्रमण करके सभी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान वह लाए गए जानवरों को भी करीब से देखने पहुंचे. साथ ही बाकी बचे काम को भी इस महीने में हर हाल में पूरा कर लेने के अधिकारियों को निर्देश दिए. वन मंत्री पूरी तरह से अपनी तैयारियों को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल ही नहीं देश और प्रदेश के इस आधुनिक और ईको टूरिज्म युक्त चिड़ियाघर का लोकार्पण मार्च में हर हालत में होगा. बस मुख्यमंत्री से मिलकर उद्घाटन की तारीख का फैसला करना है. इसके साथ ही एक भव्य समारोह के जरिए पूर्वांचल के लोगों को यह तोहफा मार्च में उपलब्ध हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के इंजॉय के लिए यहां टॉय ट्रेन चलाई जाएगी, वहीं बुजुर्गों और परिवार वालों को एक साथ यात्रा करवाने के लिए एक मिनी बस भी चलाई जाएगी. उन्होंने इसका फोटो भी शेयर किया.




गुजरात से आएगा बब्बर शेर

उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को गुजरात का बब्बर शेर यहां पहुंचेगा. 15 फरवरी को लखनऊ चिड़ियाघर से काला हिरण, जंगली बिल्ली और 17 फरवरी को जयकाल, काकड़, अजगर, सियार यहां लाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 217 जानवरों को यहां लाया जाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, लेकिन सीजेएड की अनुमति के आधार पर मात्र 180 वन्यजीव ही यहां फिलहाल लाए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में काजीरंगा असम से गैंडा और रांची से भालू मंगाए जाएंगे. इजराइल से 3 जोड़ी जेब्रा भी लाए जाएंगे. इनमें से एक गोरखपुर में रखा जएगा, बाकी 2 कानपुर और लखनऊ चिड़ियाघर में रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटन के मानचित्र पर मजबूती से स्थान बना रहे गोरखपुर में इस चिड़ियाघर को आने वाले समय में काफी तादाद में पर्यटक देखने पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.