ETV Bharat / state

गोरखपुर: शौचालय निर्माण में लापरवाही करने वाले सचिवों के खिलाफ होगी कार्रवाई - मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर

यूपी के गोरखपुर में ग्रामीण स्तर पर बनाए जाने वाले शौचालय के निर्माण में लापरवाही बरतने और धांधली करने वाले पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इसकोे लेकर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में खराब प्रगति के लिए पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार भी लगाई गई.

शौचालय निर्माण में लापरवाही करने वाले सचिवों के खिलाफ होगी कार्रवाई.
शौचालय निर्माण में लापरवाही करने वाले सचिवों के खिलाफ होगी कार्रवाई.
author img

By

Published : May 21, 2020, 1:13 AM IST

गोरखपुर: जिले में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए ग्रामीण स्तर पर बनाए जाने वाले शौचालय के निर्माण में लापरवाही बरतने और धांधली करने वाले पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इस बात का साफ संकेत मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने बुधवार को शौचालय निर्माण के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान दिये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण अभियान को धन की उपलब्धता होने के बाद भी अगर समय से पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित पंचायत सचिव कार्रवाई के लिए तैयार रहें. जिले के विकास भवन सभागार में आयोजित हुई इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

जिले के विकास खण्ड खजनी में कुल 39296 शौचालयों का निर्माण कराया जाना था. जिसके सापेक्ष 33595 शौचालय के फोटो अपलोड कर दिए गए हैं. शेष 5701 शौचालय भी अपलोड किया जाना है. जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों के कार्य पर सवाल उठाते हुए उन्हें निर्देशित किया कि सभी कार्य एक सप्ताह में पूर्ण हो जाने चाहिए, नहीं तो प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाएगी. इस दौरान ग्रामवार निर्मित शौचालय के फोटो अपलोड और उसके अप्रूवल की समीक्षा की गई.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: सुंदर भविष्य के लिए पीढ़ियों की इमारत को अपने हाथों तोड़ रहे लोग

समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में खराब प्रगति के लिए प्रसुन्न मिश्रा, रामेश्वर यादव, विजय लक्ष्मी को अपने ग्राम के लक्ष्य की जानकारी न हो होने के कारण कड़ी फटकार भी लगाई गई. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों को भी अपने कार्य में लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया गया. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एनओएलबी में 30 मई तक सभी शौचालय लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराकर शत प्रतिशत जियो टैग किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया.

खराब प्रगति वाले पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाई गई. निर्देशित किया गया कि 30 मई तक सम्पूर्ण अधूरे शौचालयों का निर्माण पूर्ण करा कर संबंधित लाभार्थियों को भुगतान अवश्य करा दें. किसी भी प्रकार की धनराशि ग्राम पंचायत के ग्राम निधि 06 में अवशेष नहीं रहनी चाहिए. ग्राम निधियों में धनराशि पर्याप्त मात्रा में शेष पड़ी है. समीक्षा बैठक में बच्चा सिंह, पवन प्रसाद उपाध्याय, अमय विक्रम शुक्ला, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं समस्त पंचायत सचिव बलराम शर्मा, सिवानी पांडेय, शिवेंद्र पाल, दिग्विजय, विजय गुप्ता, रमेश चंद, रामपाल, रोशन सिंह, सुभाष चंद्र, सतीश चंद यादव, चैतन्य त्रिपाठी, आकाश दीप उपस्थित रहे.

गोरखपुर: जिले में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए ग्रामीण स्तर पर बनाए जाने वाले शौचालय के निर्माण में लापरवाही बरतने और धांधली करने वाले पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इस बात का साफ संकेत मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने बुधवार को शौचालय निर्माण के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान दिये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण अभियान को धन की उपलब्धता होने के बाद भी अगर समय से पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित पंचायत सचिव कार्रवाई के लिए तैयार रहें. जिले के विकास भवन सभागार में आयोजित हुई इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

जिले के विकास खण्ड खजनी में कुल 39296 शौचालयों का निर्माण कराया जाना था. जिसके सापेक्ष 33595 शौचालय के फोटो अपलोड कर दिए गए हैं. शेष 5701 शौचालय भी अपलोड किया जाना है. जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों के कार्य पर सवाल उठाते हुए उन्हें निर्देशित किया कि सभी कार्य एक सप्ताह में पूर्ण हो जाने चाहिए, नहीं तो प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाएगी. इस दौरान ग्रामवार निर्मित शौचालय के फोटो अपलोड और उसके अप्रूवल की समीक्षा की गई.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: सुंदर भविष्य के लिए पीढ़ियों की इमारत को अपने हाथों तोड़ रहे लोग

समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में खराब प्रगति के लिए प्रसुन्न मिश्रा, रामेश्वर यादव, विजय लक्ष्मी को अपने ग्राम के लक्ष्य की जानकारी न हो होने के कारण कड़ी फटकार भी लगाई गई. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों को भी अपने कार्य में लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया गया. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एनओएलबी में 30 मई तक सभी शौचालय लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराकर शत प्रतिशत जियो टैग किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया.

खराब प्रगति वाले पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाई गई. निर्देशित किया गया कि 30 मई तक सम्पूर्ण अधूरे शौचालयों का निर्माण पूर्ण करा कर संबंधित लाभार्थियों को भुगतान अवश्य करा दें. किसी भी प्रकार की धनराशि ग्राम पंचायत के ग्राम निधि 06 में अवशेष नहीं रहनी चाहिए. ग्राम निधियों में धनराशि पर्याप्त मात्रा में शेष पड़ी है. समीक्षा बैठक में बच्चा सिंह, पवन प्रसाद उपाध्याय, अमय विक्रम शुक्ला, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं समस्त पंचायत सचिव बलराम शर्मा, सिवानी पांडेय, शिवेंद्र पाल, दिग्विजय, विजय गुप्ता, रमेश चंद, रामपाल, रोशन सिंह, सुभाष चंद्र, सतीश चंद यादव, चैतन्य त्रिपाठी, आकाश दीप उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.