गोरखपुर: समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह शनिवार को गोरखपुर स्थित सपा कार्यालय पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. जनपद में लगातार बाढ़ और जलजमाव की समस्या को ध्यान में रखते हुए महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सड़क पर नाव में बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि महिला अपराधों में उत्तर प्रदेश नंबर वन है.
समाजवादी पार्टी महिला सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा शासन में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने रामपुर की रहने वाली छात्रा संध्या निषाद को साइकिल और आर्थिक मदद देकर उसे हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. साथ ही जनपद में में बाढ़ और जलजमाव के विरोध में उन्होंने सड़क पर नाव चला कर प्रदेश सरकार का विरोध किया.
यहां समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से परेशान है. महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी आंदोलन कर रही है और आगे भी करती रहेगी. महिलाओं के आक्रोश को भाजपा झेल नहीं पाएगी, 2022 में भाजपा का प्रदेश से सफाया हो जाएगा.
भाजपा सरकार में महंगाई से लोग परेशान है, डीजल पेट्रोल ही नहीं रसोई गैस की महंगाई से जनता तबाह है. कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लूट,हत्या और बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. भाजपा की सरकार केवल झूठ के सहारे चल रही है. भाजपा सरकार के मंत्री और विधायक सपा सरकार के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को अपना बताकरअपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
इस दौरान जूही सिंह ने कहा कि महंगाई की मार सबसे अधिक महिलाएं झेल रही हैं. रसोई गैस के साथ ही हर सामान की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि किचन का गणित गड़बड़ाने लगा है. महिलाओं का यही आक्रोश भाजपा सरकार पर भारी पड़ेगा. भाजपा की सरकार के सफाई में महिलाओं की अहम भूमिका होगी.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार केवल वर्चुअल और फोटो के माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है. ऐसे में लोग खुद सरकार की नीतियों से पूरी तरीके से वाकिफ है. सपा सरकार की नीतियों और उसकी जनकल्याणकारी योजनाओं को मौजूदा सरकार नाम बदलकर चलाने का कार्य कर रही है.
इसे भी पढ़ें- योगी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दो नेताओं पर मामला दर्ज