ETV Bharat / state

सांसद रविकिशन ने सुरीले गीतों से प्रशंसकों को झुमाया, नए साल का जश्न मनाया

गोरखपुर में सांसद रविकिशन ने सुरीले गीतों से प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 9:16 AM IST

गोरखपुर में सांसद रविकिशन ने सुरीले गीतों से झुमाया.

गोरखपुरः 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर आगमन के जश्न पर सांसद रवि किशन शुक्ल ने प्रशंसकों के बीच खुले आसमान के नीचे, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम का आयोजन नया सवेरा रामगढ़ ताल के प्लेटफार्म पर किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. सांसद ने इस दौरान कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव सुनिश्चित होता है. लोग समाज और विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते है. वहीं इस तरह की गतिविधियों से समाज में सांस्कृतिक गतिविधियों से आपसी समन्वय बढ़ता है.


सांसद रवि किशन ने मंच से कई गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. उनके साथ मंच पर गायक अमित अंजन, सत्यम सम्राट और मुन्ना मिश्रा मौजूद रहे. रामगढ़ ताल का किनारा लोगों के लिए मनमोहक दृश्य पैदा कर रहा था. ताल में क्रूज और रंगीन फव्वारे भी लोगों को आकर्षित कर रहे थे. इस बीच गीत संगीत की धुन उन्हे थिरकने पर भी मजबूर कर रही थी.


सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देश के हर वर्ग के लिए काम कर रहे है. पीएम मोदी सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विश्वास के नारे को देश में हकीकत में बदल रहे है. देश का हर वर्ग आज सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. योजनाएं भी देश के प्रधानमंत्री हर वर्ग के लिए बना रहे हैं तो सीएम योगी, उन योजनाओं को प्रदेश में पूरी तरह से लागू करके हर वर्ग को लाभ पहुंचा रहे है. इस दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला ने मंच से सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, नए वर्ष पर सभी को मिल कर देश के विकास में सहयोग करने का संकल्प लेने की जरूरत है.

नए साल पर देश को राम मंदिर की सौगात मिलने जा रही है. हम लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को मानते हुए 22 जनवरी को, अपने घरों में दीपोत्सव को तैयारी में अभी से जुट जाने की जरूरत है. राम मंदिर हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है जो 500 साल बाद एक बार फिर से देश को मिलने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की मूर्ति का चयन: पांच साल के बच्चे की कोमलता, विष्णु अवतार व राजा के पुत्र के होंगे दर्शन

ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

गोरखपुर में सांसद रविकिशन ने सुरीले गीतों से झुमाया.

गोरखपुरः 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर आगमन के जश्न पर सांसद रवि किशन शुक्ल ने प्रशंसकों के बीच खुले आसमान के नीचे, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम का आयोजन नया सवेरा रामगढ़ ताल के प्लेटफार्म पर किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. सांसद ने इस दौरान कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव सुनिश्चित होता है. लोग समाज और विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते है. वहीं इस तरह की गतिविधियों से समाज में सांस्कृतिक गतिविधियों से आपसी समन्वय बढ़ता है.


सांसद रवि किशन ने मंच से कई गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. उनके साथ मंच पर गायक अमित अंजन, सत्यम सम्राट और मुन्ना मिश्रा मौजूद रहे. रामगढ़ ताल का किनारा लोगों के लिए मनमोहक दृश्य पैदा कर रहा था. ताल में क्रूज और रंगीन फव्वारे भी लोगों को आकर्षित कर रहे थे. इस बीच गीत संगीत की धुन उन्हे थिरकने पर भी मजबूर कर रही थी.


सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देश के हर वर्ग के लिए काम कर रहे है. पीएम मोदी सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विश्वास के नारे को देश में हकीकत में बदल रहे है. देश का हर वर्ग आज सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. योजनाएं भी देश के प्रधानमंत्री हर वर्ग के लिए बना रहे हैं तो सीएम योगी, उन योजनाओं को प्रदेश में पूरी तरह से लागू करके हर वर्ग को लाभ पहुंचा रहे है. इस दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला ने मंच से सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, नए वर्ष पर सभी को मिल कर देश के विकास में सहयोग करने का संकल्प लेने की जरूरत है.

नए साल पर देश को राम मंदिर की सौगात मिलने जा रही है. हम लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को मानते हुए 22 जनवरी को, अपने घरों में दीपोत्सव को तैयारी में अभी से जुट जाने की जरूरत है. राम मंदिर हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है जो 500 साल बाद एक बार फिर से देश को मिलने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की मूर्ति का चयन: पांच साल के बच्चे की कोमलता, विष्णु अवतार व राजा के पुत्र के होंगे दर्शन

ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.