ETV Bharat / state

गोरखपुर में मां ने दो बच्चों संग लगाई आग, दोनों बच्चों की मौत - गोरखपुर की लेटेस्ट न्यूज

गोरखपुर में शुक्रवार को पारिवारिक कलह से आजिज आकर मां ने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली. इससे दोनों बच्चों की मौत हो गई. मां की हालत गंभीर बनी हुई है.

गोरखपुर में पारिवारिक कलह से आजिज आकर मां ने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली.
गोरखपुर में पारिवारिक कलह से आजिज आकर मां ने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली.
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 5:50 PM IST

गोरखपुरः खोराबार थाना क्षेत्र के भैसहा रघुनाथपुर में मां ने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली. इससे दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भैंसहा के रघुनाथपुर में जोगेंद्र की पत्नी मंजू देवी से किसी बात को लेकर बीती रात कहासुनी हो गई थी. इसके बाद मंजू देवी नाराज़ हो गई. वह पुत्र अनुज (18 माह) और पुत्री अमृता (7) को साथ लेकर एक कमरे में चली गई. कमरा भीतर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने कमरे में रखा डीजल खुद पर और बच्चों पर छिड़क लिया. इसके बाद उसने तीनों को आग लगा दी. आग लगने से बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और तीनों को कमरे से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंः आगरा में दबंगों से परेशान महिला ने ली भू समाधि

इसके बाद आनन-फानन पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान पुत्र अनुज एवं पुत्री अमृता की मौत हो गई. वहीं, मंजू देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

गोरखपुरः खोराबार थाना क्षेत्र के भैसहा रघुनाथपुर में मां ने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली. इससे दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भैंसहा के रघुनाथपुर में जोगेंद्र की पत्नी मंजू देवी से किसी बात को लेकर बीती रात कहासुनी हो गई थी. इसके बाद मंजू देवी नाराज़ हो गई. वह पुत्र अनुज (18 माह) और पुत्री अमृता (7) को साथ लेकर एक कमरे में चली गई. कमरा भीतर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने कमरे में रखा डीजल खुद पर और बच्चों पर छिड़क लिया. इसके बाद उसने तीनों को आग लगा दी. आग लगने से बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और तीनों को कमरे से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंः आगरा में दबंगों से परेशान महिला ने ली भू समाधि

इसके बाद आनन-फानन पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान पुत्र अनुज एवं पुत्री अमृता की मौत हो गई. वहीं, मंजू देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.