गोरखपुर : शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में बाढ़ से खस्ताहाल है. दो दर्जन से अधिक गांव टापू बन गए हैं. नाव के सहारे लोग गांव में अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. राहत सामग्री भी नाव से ही पहुंच रही है. प्रशासन की ओर से गांववालों को राहत सामग्री और नाव मुहैया कराई गई है.
यही नहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ट्रकों से नाव और राहत सामग्री भेजी जा रही है. इसी से मवेशियों के लिए भूसा और चारा भी पहुंचाया जा रहा है. प्रशासन ने दवा और क्लोरिन की गोलियों की भी व्यवस्था की है. बाढ़ से आई तबाही को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर रखा है. हर क्षेत्र में एक बाढ़ चौकी भी प्रभावित लोगों की मदद के लिए बनाई गई है.
एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजने के लिए ट्रक मंगाए गए हैं. इसके साथ ही ट्रकों से नाव भी भेजी जा रही है. अधिकारी हर रोज बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. राहत सामग्री भी वितरण की जा रही है. वे बताते हैं कि हर क्षेत्र में एक बाढ़ राहत चौकी भी बनाई गई है. एसडीएम ने बताया कि ग्राम भौरामल टोला बरियारपुर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया. बाढ़ राहत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. इसके अलावा गांव डोमिनगढ़ के टोला सीउरवा का निरीक्षण किया गया और बाढ़ राहत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.