गोरखपुर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक नाबालिग नर्तकी (डांसर) को अगवाकर बाइक सवार बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता राहगीरों की मदद से किसी तरह हड़हवा फाटक पुलिस चौकी पहुंची और चौकी प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी. आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. बुधवार को पीड़िता की आपबीती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया. एडीजी, आईजी और एसएसपी सभी थाने पहुंच गए. घटना को छिपाने वाले चौकी प्रभारी और ड्यूटी पर मौजूद सिपाही को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ मामला छिपाने का केस भी दर्ज करा दिया गया.
ये भी पढ़ेंः प्रेमी ने गला दबाकर की प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार
रास्ते से कर लिया था अगवा
पीड़िता मंगलवार की रात एक कार्यक्रम में नृत्य करने के बाद अपनी दो सहेलियों संग वापस घर लौट रही थी. सुनसान रास्ते पर बाइक सवार युवकों ने उसे अगवा कर लिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किसी तरह छूटने के बाद पीड़िता हड़हवा फाटक पुलिस चौकी पहुंची और चौकी इंचार्ज बृजेश यादव को आपबीती सुनाई. आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने बिना किसी कार्रवाई किए उसे उसकी मां के साथ घर भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पिता पर FIR दर्ज
वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
अगले दिन पीड़िता की आपबीती बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए एडीजी, आईजी और एसएसपी सभी थाने पहुंच गए. नाबालिग नर्तकी की मां की तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दो आरोपी किए गए गिरफ्तार
एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी रवि उर्फ राज और उसके साथी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही अपराध की सूचना न देने वाले चौकी प्रभारी बृजेश यादव और ड्यूटी पर तैनात सिपाही धर्मेंद्र को निलंबित कर दिया गया है. शाहपुर थानेदार संतोष सिंह ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 166a के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. जिन लोगों ने इस मामले को सोशल मीडिया पर वायरल किया है उसको भी संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने शाहपुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.