गोरखपुर : कोविड-19 महामारी के बीच रेलवे द्वारा कई दर्जन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. ऐसे में रेलवे विभाग यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए चाक-चौबंद में भी लगा है. आगामी त्योहारों दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर यात्रियों की सख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे विभाग सतर्क है. आमजन की सुरक्षा के लिए रेलवे ने जीआरपी के जवानों को भी मुस्तैद कर दिया. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे विभाग सतर्क है. मंगलवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस को एक लावारिस बैग मिला. जिसके सूचना पर प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बाद में पता चला कि वह मात्र एक मॉक ड्रिल थी.
संदिग्ध हालत में मिला लावारिस बैग !
बता दें कि जीआरपी, आरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. जिसमें डॉग स्क्वॉयड की मदद से लावारिस वस्तुओं की सघनता से जांच की गई. इस बीच पुलिस को लावारिस बैग में बम होने का अंदेशा हुआ. पुलिस ने सबसे पहले उस स्थान को रस्सी के माध्यम से बैरिकेड किया. इसके बाद अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को सूचित कर उधर न आने की अपील की गई. इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
बैग में नहीं निकला कोई विस्फोटक पदार्थ
लावारिस बैग की सूचना तत्काल आसपास के थाना प्रभारियों को दी गई, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया. सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए तत्काल कई थानों की फोर्स, अग्निशमन विभाग, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, जीआरपी, आरपीएफ और खुफिया विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. बम निरोधक दस्ते की मदद से उस लावारिस बैग की सघनता से जांच-पड़ताल की गई. लगभग 20 से 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया कि बैग में किसी भी प्रकार का कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं है. तब जाकर वहां मौजूद अधिकारियों और यात्रियों ने राहत की सांस लीं. दरअसल, ये लोगों को बाद में पता चला कि सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया था.
यह मॉक ड्रिल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर की गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना होने पर उस पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके. इस मौके पर जीआरपी, आरपीएफ, डॉग स्क्वॉयड, खुफिया विभाग,अग्निशमन विभाग के साथ भारी संख्या में कई थानों की फोर्स मौजूद रही. त्योहारों और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस तरह का आयोजन किया गया, जो सफल रहा. इस तरह के आयोजनों से किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तत्काल काबू पाने और लोगों को सहायता उपलब्ध कराने में काफी मदद मिलती है.
-बृजभान पांडे, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी, गोरखपुर