गोरखपुरः मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2020-21में बीटेक,एमटेक और पीएचडी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. यह परीक्षा 9 मई को आयोजित की जाएगीं. इसके लिए पूरे प्रदेश में 12 जिलों पर प्रवेश परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए हैं. अयोध्या को पहली बार विश्वविद्यालय ने सेंटर बनाया है. अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है. इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://mmmut.registernow.in/MET/ 2020 पर जाकर आवेदन करना होगा.
कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष में 90 प्रतिशत सीटों पर मालवीय एंट्रेंस टेस्ट के सफल अभ्यर्थियों का एडमिशन किया जाएगा. वहीं 10% सीटें जेईई मेंस 2020 से भरी जाएंगी. एमटेक के सभी स्पेशलाइजेशन में गेट क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता दी जाएगी.
पहली बार विश्वविद्यालय एमएससी केमिस्ट्री का पाठ्यक्रम शुरू किया है तो पीएचडी के अतिरिक्त अन्य सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा एक ही दिन 9 मई को आयोजित होगी. पीएचडी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार 1 और 2 जुलाई 2020 को कराया जाएगा. कुलपति ने कहा कि नए कोर्सों को शामिल करने के साथ विश्वविद्यालय को रिसर्च के क्षेत्र में उपलब्धि दिलाने की है.
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग के सिविल, केमिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के कोर्स के अलावा, बीबीए, एमसीए,एमएससी मैथ्स, एमएससी फिजिक्स में बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री के लिए भी दर्जनभर कोर्स चला रहे हैं. साथ ही पीएचडी डिग्री के लिए भी विभिन्न सब्जेक्ट में आवेदन किए जा सकते हैं.
अभ्यर्थियों को इस संदर्भ में पूरी जानकारी वेबसाइट से प्राप्त हो जाएगी. साथ ही आगरा, अयोध्या, बरेली, देहरादून, गोरखपुर, झांसी, कानपुर,लखनऊ, मेरठ,नोएडा,ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज और वाराणसी को सेंटर बनाया गया है. कुलपति ने कहा कि अधिकतम सेंटर बनाने के पीछे गर्मी के महीने में आयोजित हो रही इस प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करना है. खासकर महिला अभ्यर्थियों के लिए नजदीक सेंटर काफी फायदेमंद होता है.