गोरखपुरः पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने शनिवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कहा कि देशहित के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करके उनका उत्साहवर्धन करें.
जनपद के पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. आशुतोष चौहान, ब्लॉक मुख्यालय पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत जगबंश कुशवाहा समेत अन्य सफाई कर्मचारियों को सम्मान पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बीजेपी विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से लोगों को बचाने में स्वास्थ्य, सुरक्षा और सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है.
विधायक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस महामारी में कोरोना योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. लॉकडाउन का पालन करना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. सरकार के अन्य गाइडलाइन का पालन करना ही इस कोरोना वायरस से बचाव का मुख्य रास्ता है.