ETV Bharat / state

बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यक्ति को मारी गोली, मचा हड़कंप - Barhalganj Kotwali Police

गोरखपुर के मुहालजलकर खैरवा गांव के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
व्यक्ति को मारी गोली
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 4:34 PM IST

गोरखपुर: जनपद के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मुहालजलकर खैरवा गांव के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही मौके पर पहुंच जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही बड़हलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया.

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का नाम राजेंद्र दुबे है, जो कि थाना क्षेत्र के शनिचरा में परिवार संग रहते थे. गांव में ही सब्जी की दुकान चलाते थे. आरोप है कि राजेंद्र शुक्रवार को बड़हलगंज सब्जी मंडी से सब्जी लेकर गांव जा रहे थे तभी वह मुहालजलकर खैरवा गांव के पास पहुंचे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनके सीने में लगकर आरपार हो गई, जिससे मौके पर राजेंद्र की मौत हो गई.

जानकारी देते हुए एसएसपी विपिन तांडा

यह भी पढ़ें- CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 'लेडी डॉन' की गोरखपुर कोर्ट में हुई पेशी

वहीं, पुलिस के मुताबिक मृतक के हाथ में भी चोट के निशान हैं. संभावना जताई जा रही है कि बचने के प्रयास में हाथ में भी गोली लग गई होगी, हालांकि मौके से पुलिस ने एक खोखा कारतूस बरामद किया है. साथ ही जांच की जा रही है जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि चार-पांच दिन पूर्व गांव में ही कुछ लोगों से राजेंद्र का रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें थाने में समझौता हो गया था. उसके बाद से ही तनाव चल रहा था. 1996 में जमीनी विवाद को लेकर कल्याणपुर के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मृतक राजेंद्र नामजद आरोपी था और जेल भी गया था

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: जनपद के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मुहालजलकर खैरवा गांव के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही मौके पर पहुंच जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही बड़हलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया.

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का नाम राजेंद्र दुबे है, जो कि थाना क्षेत्र के शनिचरा में परिवार संग रहते थे. गांव में ही सब्जी की दुकान चलाते थे. आरोप है कि राजेंद्र शुक्रवार को बड़हलगंज सब्जी मंडी से सब्जी लेकर गांव जा रहे थे तभी वह मुहालजलकर खैरवा गांव के पास पहुंचे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनके सीने में लगकर आरपार हो गई, जिससे मौके पर राजेंद्र की मौत हो गई.

जानकारी देते हुए एसएसपी विपिन तांडा

यह भी पढ़ें- CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 'लेडी डॉन' की गोरखपुर कोर्ट में हुई पेशी

वहीं, पुलिस के मुताबिक मृतक के हाथ में भी चोट के निशान हैं. संभावना जताई जा रही है कि बचने के प्रयास में हाथ में भी गोली लग गई होगी, हालांकि मौके से पुलिस ने एक खोखा कारतूस बरामद किया है. साथ ही जांच की जा रही है जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि चार-पांच दिन पूर्व गांव में ही कुछ लोगों से राजेंद्र का रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें थाने में समझौता हो गया था. उसके बाद से ही तनाव चल रहा था. 1996 में जमीनी विवाद को लेकर कल्याणपुर के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मृतक राजेंद्र नामजद आरोपी था और जेल भी गया था

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.