गोरखपुर: विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने गोरखपुर आए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने सर्किट हाउस सभागार में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मंडली समीक्षा बैठक की. बैठक में राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालय पर छात्र-छात्राओं को न बुलाया जाए. वहीं उनके अभिभावकों को पुस्तकें और मिड-डे मील के तहत दी जाने वाली सुविधा प्रदान की जाए. ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यों की स्थिति को जानकर कहा कि समय-समय पर औचक निरीक्षण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाए.
मीडिया से बात करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि जिला और मंडल स्तर पर समीक्षा बैठक की जाती है. इसी क्रम में आज गोरखपुर मंडल की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ की गई. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 20 मार्च से 3 जून तक छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाली सुविधाओं को उन तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. साथ ही कन्वर्जन कास्ट बच्चों के अभिभावकों के खातों में भेजी जा रही है. किताबें जिला से ब्लॉक पर पहुंच रही हैं और वितरण भी की जा रही हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह समय-समय पर विद्यालय पर पहुंचकर इसका औचक निरीक्षण कर जानकारी उपलब्ध कराएं. किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि कहीं से कोई सूचना आती है तो तत्काल उस पर कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में एडी बेसिक गोरखपुर डॉक्टर एसपी त्रिपाठी, प्राचार्य डायड गोरखपुर, बीएसए गोरखपुर भूपेंद्र नारायण सिंह, उप शिक्षा निदेशक ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.