गोरखपुर: निकाय चुनाव जीतने की रणनीति पर भाजपा ने तेजी के साथ काम करना शुरू कर दिया है. गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र के व्यापारियों को साधने के लिए प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने बुधवार को प्रभावी मतदाता सम्मेलन के माध्यम से प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. उन्होंने व्यापारियों से केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि इन दोनों करिश्माई नेतृत्व के द्वारा नगरीय क्षेत्र का विकास हो या देश प्रदेश का बहुत तेजी के साथ हुआ है. जो पिछली सरकारें करने में असफल रही हैं. उन्होंने व्यापारी भाइयों से अपील किया कि इन्हीं कार्य और नीतियों को हमें जनता के बीच ले जाकर भारतीय जनता पार्टी को नगर निकाय चुनाव से लेकर नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषद में बड़ी जीत दिलाना है.
मंत्री ने आगे कहा कि संगठन ने चुनावी माहौल में उन्हें व्यापारी भाइयों को साधने कि जो जिम्मेदारी दी है, इसके तहत वह गोरखपुर पहुंचे हैं और समाज के लोगों के बीच पार्टी की रीति नीति और कार्यों को पेश करते हुए स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत दिलाने की अपील की है.
नितिन अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की जनता का रुझान भारतीय जनता पार्टी के प्रति दिखाई दे रहा है, उससे यह उम्मीद की जाती है कि सिर्फ नगर निगम ही नहीं नगर पंचायत, नगर पालिका में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी. पिछले सारे रिकॉर्ड टूटेंगे. जनता से कोरे वादे करने वाले दलों को इस बार मुंह की खानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तैयारी पूरी है. विरोधी दलों के लोग हवा में हैं, जिसका फायदा बीजेपी को हर हाल में मिलेगा.