गोरखपुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री, डॉक्टर संजय निषाद शुक्रवार को अपनी पार्टी के 10वें संकल्प दिवस समारोह के मंच पर 5 लाख रुपए की नोटों की माला पहनकर जमकर इतराए. उन्होंने अपने गरीब कार्यकर्ताओं का माला पहनने के बाद मंच से हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस माल्यार्पण में उनके साथ उनके सांसद पुत्र प्रवीण निषाद भी शामिल रहे. निषाद पार्टी के इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. हालांकि उनके आने से पहले संजय निषाद ने नोटों की माला पहनकर कार्यकर्ताओं के सामने खुद को पेश किया.
13 जनवरी शुक्रवार को निषाद पार्टी के 10वें संकल्प दिवस समारोह में प्रदेशभर से कार्यकर्ताओ ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया. समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य की NDA की सरकार, मछुआ समाज के उत्थान और विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के हर सम्भव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि आज हम NDA के गठबंधन में हैं. इसी प्रकार त्रेता युग मे भी भगवान निषादराज और भगवान श्रीराम का भी अटूट गठबंधन था और आज भी हमारा अटूट गठबंधन है.
डॉ. निषाद ने मझवार आरक्षण पर पूर्व की सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व की सरकारें आरक्षण के नाम पर केवल असवैंधानिक कार्य करती आई हैं. लखनऊ से वोट लेने के लिए तो आरक्षण की फ़ाइल आती थी किन्तु पिछले दरवाजे से हाइकोर्ट में स्टे ले लेती थी. निषाद ने कहा कि मझवार आरक्षण पर विरोधियों के बहकावे में नही आना है बल्कि हमको यह समझना होगा जिस प्रकार धारा 370 और राम मंदिर बन रहा है, हमारा भी वर्षो से लंबित मुद्दा भारतीय जनता पार्टी और NDA गठबंधन ही पूरा करेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने अपने उद्बोधन में जय निषाद राज के नारे से शुरुआत कर यह भी बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी करनी एक है. पूर्व की सरकारें जय निषाद राज का नाम तो दूर, मछुआ समाज को मौलिक अधिकारों से भी दूर रखने का काम किया है. मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में निषाद राज के अनुयाइयों को मकर संक्रांति की बधाई दी. निषाद राज के अनुयायी राम राज्य के संकल्प पर आगे बढ़ रहे हैं. जल्द ही निषाद समाज संकल्प को साकार होने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि संघर्ष कभी व्यर्थ नही जाता है. वहीं कुछ वर्ष पूर्व पिछली सरकारों द्वारा जबरन निषाद युवाओं को गोली कांड का शिकार बनाने का काम किया है.
आज प्रदेश की सरकार निषाद समाज के उत्थान के और अन्य लंबित संकल्पो को भी साकार करने का कार्य कर रही है. आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक क्रूज का उद्घाटन किया है. इससे प्रदेश के मछुआ समाज का कल्याण होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी समाज के वर्गों को आगे बढ़ने का मौका दिया है जिसका परिणाम है मत्स्य सम्पदा योजना, श्रृंगवेरपुर में प्रभु श्री राम और निषादराज की गले लगी भव्य प्रतिमा का कार्य अंतिम चरण में है. भगवान श्री राम और निषाद राज की मैत्री को जीवित करने का कार्य प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना लागू की जा रही है. मुख्यमंत्री ने निषाद राज बोट सब्सिडी योजना भी जल्द लागू करने करने की घोषणा करते हुए कहा कि नए भारत मे मछुआरा समुदाय को प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः sadhvi prachi news: मुजफ्फरनगर दंगा मामले में साध्वी प्राची ने कोर्ट में किया सरेंडर