गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा तहसील परिसर में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन समिति के सदस्यों को कम्बल दिया है. इस दौरान उपजिलाधिकारी पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी दिनोश सिंह और तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा शामिल रहे.
चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष से होगा आरम्भ
4 फरवरी 1922 चौरी-चौरा कांड के शताब्दी की शुरुआत होने से पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन सीमित के कई सदस्यों को चौरी-चौरा उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने कंबल वितरित करके सम्मानित किया है. बता दें कि चौरी-चौरा कांड के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सीएम योगी के आदेश पर जिले के आला अधिकारियों ने चौरी-चौरा का निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है.
इस दौरान उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि चौरी-चौरा कांड की शताब्दी वर्ष की शुरुआत 4 फरवरी से हो रही है. इसके मद्देनजर लगभग 47 लोगों को ठंड के मद्देनजर कम्बल देकर सम्मानित किया गया है.