गोरखपुर: सांसद रवि किशन शुक्ला के बड़े भाई रमेश शुक्ला का 30 मार्च निधन हो गया था. सोमवार को मृत आत्मा की शांति के लिए ब्रम्हभोज का आयोजन हुआ. ब्रम्हभोज का कार्यक्रम सांसद के पैतृक गांव बिशुही बराई, तहसील केराकत, जिला जौनपुर में संपन्न हुआ. इस अवसर पर परिवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. देश-प्रदेश की कई बड़ी हस्तियों ने उनके पैतृक गांव में पहुंच कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि यह हमारे परिवार के लिए बहुत ही कठिन समय है. खुद को और परिवार को संभालना बहुत ही कठिन है. उसके बाद भी हिन्दू परम्परा का पालन करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए सभी कार्यों को किया जा रहा है. इस अवसर पर उन्होंने पैतृक निवास आए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बार-बार बदलते स्वरूप को लेकर सरकार सतर्क: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, सांसद वीपी सरोज, बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा, गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिन्हा, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, रमेश सिंह, रामपाल सिंह, मधुकर तिवरी, भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, सांसद प्रतिनिधि शशांक किशन, समरेंद्र सिंह, पवन दुबे, गुड्डू पांडेय सहित पार्टी के बड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप