गोरखपुर: पति-पत्नी के रिश्ते को पवित्र रिश्ते का नाम दिया गया है, लेकिन गोरखपुर के इस मामले ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया. गोरखपुर की रहने वाली एक महिला ने अपने फूफा के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी. क्राइम ब्रांच और गीडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना का खुलासा पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडे ने किया. उन्होंने बताया कि पत्नी ने अपने फूफा आशीष मिश्रा के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की छानबीन के बाद आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाले हथियार को भी बरामद कर लिया है. आरोपी ने हथियार को रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में छुपा रखा था. पुलिस ने युवक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी नार्थ अरविन्द पांडेय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी ने अपने फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश को अंजाम दिया था. पति-पत्नी में अनबन चल रही थी. इसके बाद उसने अपने फूफा से इन सब से छुटकारा पाने की बात कही थी. उसने अपने फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी. पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही युवक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी आशीष ने बताया कि महिला के साथ उसके संबंध थे.