गोरखपुर: शहर में नदी राप्ती में शनिवार को नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इसकी खबर लगते ही आपदा मोचन दल के रूप में जिले में तैनात एनडीआरएफ की टीम ने उफनती नदी में कठिन प्रयासकर शव को बाहर निकाला.
जिले के राजघाट थाना अंतर्गत हनुमानगढ़ी के निवासी दीपचंद जिसकी उम्र 40 वर्ष थी, वह शनिवार को नदी में नहाने गए थे. लेकिन पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग निकालने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन को दी गई. जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को त्वरित गति से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया. एनडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला.
जिले में किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैनात NDRF की टीम को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की टीम को जैसे ही घटना की सूचना मिली इंस्पेक्टर डीपी चंद्रा के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. राप्ती नदी में ज्यादा लहर और पानी होने की वजह से एनडीआरएफ के जवानों को शव निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम के पास अत्याधुनिक उपकरण जैसे मोटरबोट, डीवडाईविंग सेट, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सामान होने की वजह से टीम काफी मशक्कत के बाद शव को निकाल लिया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन को शव सौंप दिया.