गोरखपुरः महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के संस्थापक सप्ताह समारोह में शनिवार को विभिन्न झांकियां निकलीं. इस दौरान हजारों की संख्या में छात्र, अध्यापक और अधिकारी मौजूद रहे. इन झांकियों में एक झांकी पीएम मोदी का मुखौटा पहने निकली. इस झांकी में छात्र कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थे, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही थी.
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से जुड़े लगभग 50 विद्यालयों-महाविद्यालयों और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की झांकियों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया. ऐसे में नारी सशक्तिकरण, कोविड-19 प्रोटोकॉल, कोविड से बचाव, मास्क सैनिटाइजर के प्रयोग सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुखौटा लगाए छात्रों ने हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन के माध्यम से यह बताने का कार्य किया है कि अभी कोविड संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही आपको और आपके परिवार की जान को जोखिम में डाल सकती है. समय-समय पर सैनिटाइजर और घर से निकलने से पूर्व मास्क अवश्य लगाएं, जिससे आपके और आपके परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रहें.
इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सूबे के मुखिया एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अभी कोविड-19 से जंग जारी है. ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही खतरे का सबब बन सकती है. हमें अपने साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है. जागरूकता ही इस संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है.