गोरखपुर: महंत योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र की नवमी के अवसर पर रविवार के दिन कन्या पूजन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कन्याओं का पांव पखारकर उन्हें तिलक लगाया, इसके बाद सीएम ने सभी कन्याओं को चुनरी ओढ़ायी और भोजन कराया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शारदीय नवरात्र की नवमी के अवसर पर नौ कन्याओं का पूजन का कार्य संपन्न हुआ है. कन्याओं के पूजन के तत्काल बाद विजयदशमी की शुभ तिथि प्रशस्त हो रही है. महंत योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि हम लोग विजयदशमी के कार्यक्रम में प्रवेश कर रहे हैं. मैं सबसे पहले पूरे प्रदेश वासियों को शारदीय नवरात्र की हृदय से बधाई देता हूं.
सीएम योगी ने कहा कि कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम अभी संपन्न हुआ है. इस अवसर पर नवदुर्गा स्वरूप सभी कन्याओं को हृदय से बधाई देता हूं. यह बेटियों के प्रति कन्याओं के प्रति भारत की सनातन आस्था को प्रदर्शित करता है. इसके साथ ही हम लोग विजयदशमी के कार्यक्रम के साथ प्रवेश कर रहे हैं.
मैं इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई देता और शुभकामनाएं देता हूं.र सब से अपील करता हूं कि त्योहार एक अवसर होता है, लेकिन जोश में होश खोने की आवश्यकता नहीं है. कोविड 19 की जो गाइडलाइन और प्रोटोकॉल है, उसका पालन करना होगा. दो गज की दूरी मास के जरूरी का पालन करते हुए यह करोना के खिलाफ देश की लड़ाई लड़ाई में आगे बढ़ना है.