गोरखपुर: युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ महाराज की 51वीं साप्ताहिक पुण्य तिथि समारोह के समापन अवसर पर, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की सभी शाखाओं ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा 1 वर्ष में किए गए कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया.
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रोफेसर यूपी सिंह द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई. गोरक्ष पीठाधीश्वर व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के समक्ष संस्था द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज के चरणों में समर्पित किया गया.
इस दौरान अपने संबोधन में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रोफेसर यू पी सिंह ने बताया कि 24 से ज्यादा संस्कृत संस्थानों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाई जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय द्वारा निर्धारित सेवारत रहते हुए लोगों की सेवा की जा रही है. ऐसे में गुरु गोरखनाथ मठ द्वारा स्थापित विभिन्न सामाजिक समरसता को स्थापित करते हुए यह कार्य निरंतर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे ही समाज के भूले भटके लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा किया जाएगा.