ETV Bharat / state

लाखों की लूट का दारोगा निकला मास्टर माइंड, सिपाही समेत 6 गिरफ्तार - loot money recovered in gorakhpur

गोरखपुर में सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम देकर खलबली मचाने वाले लुटेरों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक दरोगा, दो सिपाही और उसके तीन सहयोगी शामिल है. पुलिस ने लूट के 19 लाख रुपए की नगदी और 12 लाख रुपये का जेवरात बरामद किया है.

gorakhpur
लाखोंं की लूट का खुलासा
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:55 PM IST

गोरखपुरः सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम देकर खलबली मचाने वाले लुटेरों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक दरोगा, दो सिपाही और उसके तीन सहयोगी शामिल है. पुलिस ने लूट के 19 लाख रुपए की नगदी और 12 लाख रुपये का जेवरात बरामद किया है. इसके अलावा विगत दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए लगभग 4 लाख रुपये का चांदी भी आरोपियों के पास से बरामद किया गया है.

दारोगा सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम को इनाम
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई में है. वहीं घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को जिले के डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा की है.

gorakhpur
एसएसपी ने लूट का किया खुलासा

खाकी वाले ही निकले लुटेरे
बुधवार सुबह गोरखपुर को सूचना मिली, कि पुलिस की वर्दी में कुछ लोगों ने दो व्यवसायियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट की सूचना के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें बनाकर इन लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने महज 24 घंटे से कम समय में लूट की वारदात को खुलासा कर दिया. वारदात में शामिल एक दरोगा 2 सिपाही सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूट की गई नगदी और सोना बरामद किया. इसके साथ ही विगत महीने शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का भी खुलासा करते हुए 4 किलो चांदी बरामद कर ली गई.

दारोगा निकला लूट का मास्टर माइंड
लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना पुरानी बस्ती के एक थाने में तैनात है. उसके साथ दो सिपाही भी इस पूरी वारदात में शामिल थे. महाराजगंज जनपद का एक मुखबिर जो इन लोगों के लिए रेकी का काम करता था. पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया है. महाराजगंज जनपद का रहने वाला यह आरोपी अपने आप को पत्रकार भी बताता था. जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं घटना में शामिल ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.

इन आरोपियों की भी गिरफ्तारी
पुलिस लाइन मामले का खुलासा करते हुए गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेंद्र यादव जो पुरानी बस्ती के एक थाने पर तैनात है. यह इस गैंग का सरगना है. उसके साथ ही महेंद्र यादव, संतोष यादव पुरानी बस्ती थाने पर आरक्षी के पद पर तैनात है. इसके साथ ही देवेंद्र यादव जो इन लोगों के साथ घटना में शामिल होकर वाहन चलाने का काम करता था. दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें शैलेश यादव और दुर्गेश अग्रहरि जो महाराजगंज जिले का रहने वाले हैं. यह लूट की वारदातों में इन लोगों के साथ रहते थे और इन लोगों के लिए रेकी का काम किया करते थे.

गोरखपुरः सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम देकर खलबली मचाने वाले लुटेरों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक दरोगा, दो सिपाही और उसके तीन सहयोगी शामिल है. पुलिस ने लूट के 19 लाख रुपए की नगदी और 12 लाख रुपये का जेवरात बरामद किया है. इसके अलावा विगत दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए लगभग 4 लाख रुपये का चांदी भी आरोपियों के पास से बरामद किया गया है.

दारोगा सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम को इनाम
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई में है. वहीं घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को जिले के डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा की है.

gorakhpur
एसएसपी ने लूट का किया खुलासा

खाकी वाले ही निकले लुटेरे
बुधवार सुबह गोरखपुर को सूचना मिली, कि पुलिस की वर्दी में कुछ लोगों ने दो व्यवसायियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट की सूचना के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें बनाकर इन लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने महज 24 घंटे से कम समय में लूट की वारदात को खुलासा कर दिया. वारदात में शामिल एक दरोगा 2 सिपाही सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूट की गई नगदी और सोना बरामद किया. इसके साथ ही विगत महीने शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का भी खुलासा करते हुए 4 किलो चांदी बरामद कर ली गई.

दारोगा निकला लूट का मास्टर माइंड
लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना पुरानी बस्ती के एक थाने में तैनात है. उसके साथ दो सिपाही भी इस पूरी वारदात में शामिल थे. महाराजगंज जनपद का एक मुखबिर जो इन लोगों के लिए रेकी का काम करता था. पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया है. महाराजगंज जनपद का रहने वाला यह आरोपी अपने आप को पत्रकार भी बताता था. जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं घटना में शामिल ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.

इन आरोपियों की भी गिरफ्तारी
पुलिस लाइन मामले का खुलासा करते हुए गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेंद्र यादव जो पुरानी बस्ती के एक थाने पर तैनात है. यह इस गैंग का सरगना है. उसके साथ ही महेंद्र यादव, संतोष यादव पुरानी बस्ती थाने पर आरक्षी के पद पर तैनात है. इसके साथ ही देवेंद्र यादव जो इन लोगों के साथ घटना में शामिल होकर वाहन चलाने का काम करता था. दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें शैलेश यादव और दुर्गेश अग्रहरि जो महाराजगंज जिले का रहने वाले हैं. यह लूट की वारदातों में इन लोगों के साथ रहते थे और इन लोगों के लिए रेकी का काम किया करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.