ETV Bharat / state

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किए गोरखनाथ बाबा के दर्शन - गोरखपुर लोकसभा अक्ष्यक्ष

बस्ती महोत्सव में जाने से पहले लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला गोरखपुर में एयरपोर्ट से सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. लोकसभा अध्यक्ष ने गोरखनाथ बाबा के दर्शन-पूजन के साथ ब्रह्मलीन महंथ अवेद्यनाथ के भी दर्शन किए और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

लोकसभा अध्यक्ष ने किए गोरखनाथ के दर्शन
लोकसभा अध्यक्ष ने किए गोरखनाथ के दर्शन
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:00 PM IST

गोरखपुर: जिले के रास्ते बस्ती महोत्सव में जाने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एयरपोर्ट से सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने गोरखनाथ बाबा के दर्शन-पूजन के साथ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के भी दर्शन किए और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. लोकसभा अध्यक्ष ने इसके बाद मंदिर के लोगों से मुलाकात भी की. ओम बिरला ने कहा कि मुझे गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला है. यह मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है. यह हमारे अध्यात्मिक चेतना, प्रेरणा और संस्कार की देन है, जो हमें ऐसे ईश्वरीय शक्ति के स्थल से जोड़ता है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस मंदिर को आध्यात्मिक रूप से जोड़ा और सामाजिक कल्याण के हित के लिए कार्य किए.

गोरखपुर पहुंचे ओम बिरला
यह भी पढ़ें: यूपी बजट 2021ः बीत गए चार साल, सिर्फ कागजों में दौड़ती रही गोरखपुर मेट्रो

गांवों ने बचा रखी है संस्कृति

उन्होंने कहा कि सीएम योगी और इस पीठ ने स्कूल और अस्पताल खोले. समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण कैसे हो सकता है, यह उन्होंने इस पीठ के माध्यम से करके दिखाया है. आज भी पूरा देश नाथ संप्रदाय, भारतीय संस्कृति और धर्म को बचाने में लगा हुआ है. मैं पूरे समुदाय को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि आज गांव के अंदर मंदिर बचे हुए हैं. उनकी संस्कृति बची हुई है. संस्कार बचे हुए हैं. धर्म स्थान बचे हुए हैं. उनमें नाथ संप्रदाय का भी बहुत बड़ा योगदान है.

यह भी पढ़ें: यूपी का बजट और व्यापारियों की उम्मीद, कहा- टैक्स में छूट दे सरकार

'सुचारू रूप से चले संसद'

ओम बिरला ने कहा कि संसद का सत्र हमारे संवैधानिक दायित्व को पूरा करता है. मेरी कोशिश होती रहती है कि संसद का सत्र सुचारू रूप से चले, व्यवस्थित रूप से चले. सभी माननीय सदस्य अपने क्षेत्र की कठिनाइयां सदन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएं. देश के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा करें. हमारे लोकतंत्र की विशेषता है चर्चा और संवाद. विभिन्न क्षेत्रों के बाद भी हमारे लोकतंत्र में देश के हित का मुद्दा होता है. सभी लोग सामूहिक रूप से एकजुट होकर फैसला लेते हैं.

मंदिर में दर्शन के बाद जाएंगे बस्ती

गोरखनाथ मंदिर का दर्शन करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बाई रोड बस्ती के लिए रवाना हो गए. वहां वो बस्ती महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. करीब शाम 4 बजे वो बस्ती से गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

गोरखपुर: जिले के रास्ते बस्ती महोत्सव में जाने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एयरपोर्ट से सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने गोरखनाथ बाबा के दर्शन-पूजन के साथ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के भी दर्शन किए और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. लोकसभा अध्यक्ष ने इसके बाद मंदिर के लोगों से मुलाकात भी की. ओम बिरला ने कहा कि मुझे गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला है. यह मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है. यह हमारे अध्यात्मिक चेतना, प्रेरणा और संस्कार की देन है, जो हमें ऐसे ईश्वरीय शक्ति के स्थल से जोड़ता है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस मंदिर को आध्यात्मिक रूप से जोड़ा और सामाजिक कल्याण के हित के लिए कार्य किए.

गोरखपुर पहुंचे ओम बिरला
यह भी पढ़ें: यूपी बजट 2021ः बीत गए चार साल, सिर्फ कागजों में दौड़ती रही गोरखपुर मेट्रो

गांवों ने बचा रखी है संस्कृति

उन्होंने कहा कि सीएम योगी और इस पीठ ने स्कूल और अस्पताल खोले. समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण कैसे हो सकता है, यह उन्होंने इस पीठ के माध्यम से करके दिखाया है. आज भी पूरा देश नाथ संप्रदाय, भारतीय संस्कृति और धर्म को बचाने में लगा हुआ है. मैं पूरे समुदाय को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि आज गांव के अंदर मंदिर बचे हुए हैं. उनकी संस्कृति बची हुई है. संस्कार बचे हुए हैं. धर्म स्थान बचे हुए हैं. उनमें नाथ संप्रदाय का भी बहुत बड़ा योगदान है.

यह भी पढ़ें: यूपी का बजट और व्यापारियों की उम्मीद, कहा- टैक्स में छूट दे सरकार

'सुचारू रूप से चले संसद'

ओम बिरला ने कहा कि संसद का सत्र हमारे संवैधानिक दायित्व को पूरा करता है. मेरी कोशिश होती रहती है कि संसद का सत्र सुचारू रूप से चले, व्यवस्थित रूप से चले. सभी माननीय सदस्य अपने क्षेत्र की कठिनाइयां सदन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएं. देश के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा करें. हमारे लोकतंत्र की विशेषता है चर्चा और संवाद. विभिन्न क्षेत्रों के बाद भी हमारे लोकतंत्र में देश के हित का मुद्दा होता है. सभी लोग सामूहिक रूप से एकजुट होकर फैसला लेते हैं.

मंदिर में दर्शन के बाद जाएंगे बस्ती

गोरखनाथ मंदिर का दर्शन करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बाई रोड बस्ती के लिए रवाना हो गए. वहां वो बस्ती महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. करीब शाम 4 बजे वो बस्ती से गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.