गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी पदाधिकारियों और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसा ही एक प्रशिक्षण गोरखपुर में आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, मौजूदा प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने अनुभव और जीत के मंत्र पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ साझा किया.
गोरखपुर और महराजगंज जिले के नगर निकायों में भाजपा के पार्षदों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 4 सत्रों में आयोजित किया गया. इस संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा के विकासपरक कार्य को जनता के बीच ले जाने के तौर तरीकों का प्रशिक्षण पार्षदों को दिया गया.
इस अभियान के बल पर बीजेपी के विजय रथ को अब रोक पाना किसी भी दल के लिए नामुमकिन है. उन्होनें कहा कि भाजपा दुनिया की एकमात्र राजनीतिक दल है, जो अपने कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कराती है. भाजपा हर श्रेणी के पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण कराती है, जिन्हें जिम्मेदारी देकर बड़े पद पर पहुंचाती है. 2014 में भारतीय जनता पार्टी की जीत के सिलसिले पर उन्होंने कहा कि, साढ़े 9 साल में दोनों सरकारों ने गरीब कल्याण के क्षेत्र में बड़ी लकीर खींची है.
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठा है. सभासदों को विकास की अंतिम कड़ी बताते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते इनसे अपेक्षा है कि, जनसरोकार से जुड़ें, केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर जाकर मतदाताओं को बताएं. केंद्र में लगातार तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करना है.
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में सभासदों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और सभापति उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक सन्तराज यादव ने कहा कि भाजपा का इतिहास, विचारधारा और जनभागीदारी देश और देव तुल्य जनता के प्रति समर्पित है. जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने किया. सन्तराज यादव बीजेपी के रूट लेवल कार्यकर्ता से उठकर यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा की वह यादव होकर कभी भी मुलायम सिंह और समाजावादी पार्टी से प्रभावित नहीं हुए. बीजेपी के साथ रहे और पार्टी ने उन्हे आज इतना बड़ा पद देकर सम्मान दिया है. उन्होंने सभासदों से कहा कि दल का राष्ट्रीय और जनहित चरित्र देखना चाहिए और उसे जनता को भी समझाना चाहिए.
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी ने कहा कि कुशल जनप्रतिनिधि, कार्यालय, जनसंपर्क, प्रवास और सोशल मीडिया के संबंध में जरूरी टिप्स दिए. प्रदेश महामंत्री और एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों में विकास के अनुकरणीय कार्यों को करना चाहिए. जो एक मिशाल बन जाए. उन्होंने सिद्धार्थ नगर जनदप के हंसुड़ी गांव के प्रधान दिलीप त्रिपाठी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे गांव को वाईफाई से लैस किया है, अत्याधुनिक ग्रंथालय भी बनाया है, पब्लिक एड्रेश सिस्टम बनाया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करती है. हमारे लिये सत्ता का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ भारत माता को परम वैभव पर ले जाना ही है. इस प्रशिक्षण में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा सत्येंद्र सिन्हा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, डॉ. पंकज सिंह, शेषमणि त्रिपाठी, मनोज कुमार शुक्ल, हरिकेश राम त्रिपाठी, संजय सिंह, सबल सिंह पालीवाल, केएम मझवार समेत 300 से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे.
यह भी पढे़ं- बजरंग दल संयोजक पर जानलेवा हमला, बीजेपी सांसद पर हमलावरों को संरक्षण देने का लगाया आरोप