ETV Bharat / state

गोरखपुर: लॉकडाउन में हुक्का बार में चल रही थी पार्टी, पुलिस ने की कार्रवाई - गोरखपुर लॉकडाउन समाचार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. लॉकडाउन के दौरान जिले के गोरखनाथ इलाके में स्थित हुक्का बार में जन्मदिन की पार्टी मनाई जा रही थी. सूचना मिलते ही गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर हुक्का बार संचालक और पार्टी में शामिल 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.

king lodge & cafe seal
पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:26 PM IST

गोरखपुर: कोविड-19 के अत्यधिक संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने शहर के तीन थाना क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉकडाउन आगामी 10 अगस्त तक के लिए लगाया है. जिससे संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके. तीन थाना क्षेत्रों में से एक गोरखनाथ थाना क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान थाना क्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग के पास स्थित किंग हुक्का बार के मालिक द्वारा हुक्का बार को खोल कर चोरी से पार्टी मनाई जा रही थी. जिसकी सूचना मिलते ही गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर हुक्का बार संचालक और पार्टी में शामिल 20 से ज्यादा लड़कों को हिरासत में लिया है.

हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई.

लॉकडाउन में चल रहा था हुक्का बार
गोरखनाथ इलाके के 10 नंबर बोरिंग के पास स्थित किंग लाज एंड कैफे नाम के हुक्का बार में शुक्रवार की दोपहर में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था. जानकारी होते ही पुलिस पहुंची और संचालक समेत पार्टी में शामिल लगभग 20 से ज्यादा युवकों को हिरासत में ले लिया. सभी के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

हिरासत में हुक्का संचालक
क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जमुनाहिया निवासी अजहर हुक्का बार का संचालन करता है. शुक्रवार को उसके दोस्त के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन अजहर के हुक्का बार में किया गया. बार में युवकों की भीड़ इकठ्ठा होने पर पर स्थानीय लोगों ने गोरखनाथ पुलिस को सूचना दी. मौके से पहुंचे थाना अध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने संचालक समेत 20 से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया. हुक्का बार को सील करने के लिए पुलिस की ओर से डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है. पकड़े गए युवकों पर निषेधाज्ञा के उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

गोरखपुर: कोविड-19 के अत्यधिक संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने शहर के तीन थाना क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉकडाउन आगामी 10 अगस्त तक के लिए लगाया है. जिससे संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके. तीन थाना क्षेत्रों में से एक गोरखनाथ थाना क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान थाना क्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग के पास स्थित किंग हुक्का बार के मालिक द्वारा हुक्का बार को खोल कर चोरी से पार्टी मनाई जा रही थी. जिसकी सूचना मिलते ही गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर हुक्का बार संचालक और पार्टी में शामिल 20 से ज्यादा लड़कों को हिरासत में लिया है.

हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई.

लॉकडाउन में चल रहा था हुक्का बार
गोरखनाथ इलाके के 10 नंबर बोरिंग के पास स्थित किंग लाज एंड कैफे नाम के हुक्का बार में शुक्रवार की दोपहर में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था. जानकारी होते ही पुलिस पहुंची और संचालक समेत पार्टी में शामिल लगभग 20 से ज्यादा युवकों को हिरासत में ले लिया. सभी के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

हिरासत में हुक्का संचालक
क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जमुनाहिया निवासी अजहर हुक्का बार का संचालन करता है. शुक्रवार को उसके दोस्त के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन अजहर के हुक्का बार में किया गया. बार में युवकों की भीड़ इकठ्ठा होने पर पर स्थानीय लोगों ने गोरखनाथ पुलिस को सूचना दी. मौके से पहुंचे थाना अध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने संचालक समेत 20 से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया. हुक्का बार को सील करने के लिए पुलिस की ओर से डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है. पकड़े गए युवकों पर निषेधाज्ञा के उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.