ETV Bharat / state

गोरखपुर में बढ़ी शराब की बिक्री, दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइनें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार को शराब प्रेमी दुकानों के काउंटर पर लंबी-लंबी लाइन लगाए नजर आए. गोरखपुर में इन तीन दिनों खूब शराब की बिक्री हुई.

शराब की दुकान के बाहर लगी लंबी लाइनें.
शराब की दुकान के बाहर लगी लंबी लाइनें.
author img

By

Published : May 7, 2020, 4:21 PM IST

गोरखपुर: लॉकडाउन-3 में खुली शराब की दुकानें करोड़ों का कारोबार करने में सफल रहीं. वहीं इसकी वजह से कई जगह लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. सोमवार और मंगलवार को हुई शराब की भारी बिक्री के बाद भी अभी शराब प्रेमियों का शराब से लगाव कम नहीं हो रहा है. बुधवार को भी शराब प्रेमी तमाम दुकानों पर लंबी-लंबी कतारों में और काउंटरों पर खरीदारी करते देखे गए. ये लोग एक या दो नहीं बल्कि थैला भरकर शराब की बोतलें ले जा रहे हैं.

शराब की दुकान के बाहर लगी लंबी लाइनें.

जिले के आबकारी विभाग के आंकड़े के मुताबिक इन तीन दिनों में छह करोड़ से ऊपर की शराब की बिक्री हुई है. बता दें कि जानकारी के मुताबिक कुछ ब्रांडों के लिए लोगों ने मुंह मांगी कीमत भी चुकाई है. करीब 50 ट्रक देसी शराब की मांग आबकारी विभाग से की गई है. अंग्रेजी शराब और बीयर की भी 12 ट्रकों की डिमांड आई है.

शराब लेने के लिए कतारबद्ध खड़े लोगों से जब ईटीवी भारत ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह इसके आदी नहीं हैं, लेकिन लॉकडाउन है तो इसका फायदा उठा रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जो 24 बोतलें खरीद कर ले जा रहे थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि यह शराब वह अपने मालिक के लिए ले जा रहे हैं. बुधवार से डीएम के. विजेंद्र पांडियन ने इन दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 से शाम 7 बजे तक तय कर दिया है.

गोरखपुर: लॉकडाउन-3 में खुली शराब की दुकानें करोड़ों का कारोबार करने में सफल रहीं. वहीं इसकी वजह से कई जगह लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. सोमवार और मंगलवार को हुई शराब की भारी बिक्री के बाद भी अभी शराब प्रेमियों का शराब से लगाव कम नहीं हो रहा है. बुधवार को भी शराब प्रेमी तमाम दुकानों पर लंबी-लंबी कतारों में और काउंटरों पर खरीदारी करते देखे गए. ये लोग एक या दो नहीं बल्कि थैला भरकर शराब की बोतलें ले जा रहे हैं.

शराब की दुकान के बाहर लगी लंबी लाइनें.

जिले के आबकारी विभाग के आंकड़े के मुताबिक इन तीन दिनों में छह करोड़ से ऊपर की शराब की बिक्री हुई है. बता दें कि जानकारी के मुताबिक कुछ ब्रांडों के लिए लोगों ने मुंह मांगी कीमत भी चुकाई है. करीब 50 ट्रक देसी शराब की मांग आबकारी विभाग से की गई है. अंग्रेजी शराब और बीयर की भी 12 ट्रकों की डिमांड आई है.

शराब लेने के लिए कतारबद्ध खड़े लोगों से जब ईटीवी भारत ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह इसके आदी नहीं हैं, लेकिन लॉकडाउन है तो इसका फायदा उठा रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जो 24 बोतलें खरीद कर ले जा रहे थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि यह शराब वह अपने मालिक के लिए ले जा रहे हैं. बुधवार से डीएम के. विजेंद्र पांडियन ने इन दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 से शाम 7 बजे तक तय कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.