गोरखपुर: जनपद में शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर पीएम मोदी और योगी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. प्रशासन के मना करने पर भी वह लगातार अपना प्रदर्शन कर रहे थे. कई जगह पर रोड जाम करने की भी स्थिति बन रही थी.
जिले में धारा 144 लागू-
- गोरखपुर में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.
- इस दौरान सपा के करीब छह कार्यकर्ता चोटिल हो गए हैं.
- पुलिस ने मौके से दो बसों में सपा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
- ये सपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से शहर जाने की कोशिश कर रहे थे.
लगातार योगी सरकार में महिलाओं के साथ बदसलूकी हो रही है. उन्नाव में हुए रेपकांड पर भी सरकार अभी तक कुछ नहीं कर पाई और कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार पूरी तरह से विफल नजर आ रही है. उसी को लेकर हम आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस भी उत्तर प्रदेश सरकार की ही सुन रही है और हम लोगों पर लाठी भांजने का काम कर रही है.
-अनु प्रसाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समाजवादी छात्रसभा
गौरतलब है कि कश्मीर की घटना के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू है. ऐसे में बगैर अनुमति के जुलूस निकलने की कोशिश कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.