गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक ने अपने किरायेदार की पांच वर्षीय मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर सुनकर जब मासूम की मां कमरे में पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, गुलरिहा थाना क्षेत्र निवासी शेषमणि निषाद का मकान गुलरिहा थाने से महज 200 कदम की दूरी पर स्थित है. शेषमणि निषाद के मकान में पड़ोसी देश नेपाल की रहने वाली एक महिला किराये पर रहती थी. महिला लोगों के घरों में चौका-बर्तन का काम करती थी. महिला के साथ उसकी एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची भी साथ रहती थी.
इसे भी पढ़ें: नशे में धुत इंस्पेक्टर ने वेटर के साथ कुकर्म करने की कोशिश की
शुक्रवार को मासूम बच्ची की मां अपने कमरे में खाना बना रही थी. उसी समय शेषमणि मासूम बच्ची को अपने कमरे में बुलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर सुनकर जब मासूम की मां कमरे में पहुंची तो आरोपी शेषमणि वहां से फरार हो गया. मासूम की मां ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.