गोरखपुर: जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर मोहल्ले में दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर ईंट-पत्थर चले. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
- जिले में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया.
- विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने लगे.
- विवाद में एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
- घटना का वीडियो एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ के संज्ञान में है.
- वीडियो के आधार पर तिवारीपुर के थानेदार जांच में जुटे हैं.
माधोपुर में रहने वाले हर्ष कुमार श्रीवास्तव के मकान की दीवार गिराकर इलाके के पार्षद अभिषेक कुमार राम, शनि राजभर, तारकेश्वर, नीरज गुड्डू समेत 6 लोग जबरन कब्जा करने लगे. इसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष वालों ने ईंट-पत्थर चलाकर हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुरः भटहट में लगा संसदीय स्वास्थ्य मेला, इलाज के लिए लगी लाइनें