ETV Bharat / state

गोरखपुर: 1.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं की होगी खरीद, बनाए गए 153 केंद्र

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले 15 अप्रैल से गेहूं खरीद प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इसके तहत कुल 153 केंद्रों से 1.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने तय किया है. जिसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग से लेकर विपणन और एफसीआई के विभिन्न सेंटर बनाए गए हैं.

etv bharat
1.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं की होगी खरीद.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:13 PM IST

गोरखपुर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बीच 15 अप्रैल से प्रदेश भर में गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस दौरान जिले में कुल 153 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 1.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य जिला प्रशासन ने तय किया है. इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग से लेकर विपणन और एफसीआई के विभिन्न सेंटर भी बनाए गए हैं. वहीं जिले में गेहूं की पैदावार की बात करें तो यहां गेहूं 1,82,740 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोया गया था, जिसमें से 15 अप्रैल तक 1,5636 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल से गेहूं काट लिया गया है.

1.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं की होगी खरीद.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन
गेहूं की खरीदारी के दौरान सभी गोदामों पर किसानों को दिए जाने वाले उचित मूल्य का बैनर लगाया गया है. वहीं कोरोना के संक्रमण से बचाव के निर्देश भी जारी किए गए हैं. सेंटर के सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करने को कहा गया है. गेहूं बेचने आने वाले हर किसान के हाथ सैनिटाइज किए जाएंगे और उनसे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा.

खुले बाजार में बिचौलिए 1600 से लेकर 1700 रुपए के बीच किसानों को गेहूं का मूल्य दे रहे हैं. किसानों को हर हाल में तय सरकारी मूल्य प्राप्त हो. इन सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है. छोटे किसानों का गेहूं गांव में ही खरीद लेने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
के विजेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी

गोरखपुर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बीच 15 अप्रैल से प्रदेश भर में गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस दौरान जिले में कुल 153 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 1.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य जिला प्रशासन ने तय किया है. इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग से लेकर विपणन और एफसीआई के विभिन्न सेंटर भी बनाए गए हैं. वहीं जिले में गेहूं की पैदावार की बात करें तो यहां गेहूं 1,82,740 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोया गया था, जिसमें से 15 अप्रैल तक 1,5636 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल से गेहूं काट लिया गया है.

1.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं की होगी खरीद.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन
गेहूं की खरीदारी के दौरान सभी गोदामों पर किसानों को दिए जाने वाले उचित मूल्य का बैनर लगाया गया है. वहीं कोरोना के संक्रमण से बचाव के निर्देश भी जारी किए गए हैं. सेंटर के सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करने को कहा गया है. गेहूं बेचने आने वाले हर किसान के हाथ सैनिटाइज किए जाएंगे और उनसे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा.

खुले बाजार में बिचौलिए 1600 से लेकर 1700 रुपए के बीच किसानों को गेहूं का मूल्य दे रहे हैं. किसानों को हर हाल में तय सरकारी मूल्य प्राप्त हो. इन सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है. छोटे किसानों का गेहूं गांव में ही खरीद लेने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
के विजेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.